scriptराजस्थान में आए 272 नए कोरोना पॉजिटिव, चार की मौत, इन जिलों में हुआ कोरोना विस्फोट | Rajasthan coronavirus, 272 new COVID-19 cases update 25 may | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में आए 272 नए कोरोना पॉजिटिव, चार की मौत, इन जिलों में हुआ कोरोना विस्फोट

राजस्थान में दूसरे राज्यों से आए प्रवासियों ने पिछले दिनों में कोरोना को बढ़ा दिया है। हर रोज कोरोना पॉजिटिव आने वाले मरीजों में से प्रवासियों की संख्या ज्यादा निकलकर आ रही है।

जयपुरMay 25, 2020 / 10:11 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan coronavirus, 272 new COVID-19 cases update 25 may

राजस्थान में दूसरे राज्यों से आए प्रवासियों ने पिछले दिनों में कोरोना को बढ़ा दिया है। हर रोज कोरोना पॉजिटिव आने वाले मरीजों में से प्रवासियों की संख्या ज्यादा निकलकर आ रही है।

अनिल सिंह चौहान/जयपुर। राजस्थान में दूसरे राज्यों से आए प्रवासियों ने पिछले दिनों में कोरोना को बढ़ा दिया है। हर रोज कोरोना पॉजिटिव आने वाले मरीजों में से प्रवासियों की संख्या ज्यादा निकलकर आ रही है। सोमवार को 272 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए, उनमें से 186 प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव आया है। प्रदेश में कोरोना से सोमवार को चार मौत दर्ज की गई।
प्रदेश में गत 15 दिनों में नए कोरोना पॉजिटिव मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। हर रोज रात होते—होते आंकड़ 300 के करीब पहुंच जाता है। खास बात यह है कि प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में अब तक 1844 प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव आ चुका है।
कोरोना पॉजिटिव मामलों में सोमवार को पाली में सबसे ज्यादा नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इसके अलावा सीकर, नागौर व जोधपुर में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। राजधानी जयपुर में कोरोना के नए पॉजिटिव कम सामने आए।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पाली में 50, सीकर में 44, जोधपुर में 47, नागौर में 48, जयपुर में 13, अलवर में 5, बाड़मेर में 5, भीलवाड़ा में 1, चूरू में 17, दौसा में 1, डूंगरपुर में 1, जालौर में 5, झुंझुनूं में 3, कोटा में 7, राजसमंद में 3, सवाई माधोपुर में 1, सिरोही में 9 व उदयपुर में 12 नया कोरोना पॉजिटिव सामने आया है।
यहां हुई मौत
प्रदेश में सोमवार को चार मौत दर्ज की गई। अजमेर निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग व जयपुर में दिल्ली बाईपास निवासी 21 वर्षीय लड़की की कोरोना से मौत हो गई। इसके अलावा प्रदेश के बाहर से गुजरात के 58 वृद्ध और उत्तर प्रदेश निवासी 34 वर्षी युवक की मौत दर्ज की गई है।

कोरोना 300 पार, जिले में 50 और मिले पॉजिटिव
पाली जिले में सोमवार का दिन सुबह विस्फोट वाला रहा। जिले में दोपहर होने पर पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 50 पर पहुंच गई। जिले में सबसे अधिक केस10-10 देसूरी और सोजत क्षेत्र में मिले। नए 50 पॉजिटिव आने से अब जिले में आंकड़ा 300 को पार कर 337 पर पहुंच गया है। इनमें से अभी तक 251 एक्टिव केस है। अब तक जिले में छह जनों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जबकि 80 जनों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
नागौर में फिर 48 कोरोना पॉजिटिव
नागौर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। सोमवार को 48 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के चलते जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 391 पहुंच गई है। सोमवार (25 मई) को पॉजिटिव आए मरीजों में सबसे अधिक बासनी क 21, कादरपुरा के 8, कुम्हारी के 7, परबतसर के 5, सानिया के 2, मकराना के 2, असावरी, ललासरी व संखवास के एक-एक पॉजिटिव हैं।
सीकर में एक ही दिन में 44 कोरोना पॉजिटिव आए सामने
सीकर. अभी चंद रोज पहले तक कोरोना से अछूते रहे सीकर में अब कोरोना कहर मचा रहा है। सोमवार को सीकर जिले में एक साथ 44 कोरोनो पॉजिटिव केस सामने आए। इधर, चूरू में 17 मामले सामने आए। सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में 15, सीकर शहर में सात, नीमकाथाना में पांच, फतेहपुर में छह तथा दांतारामगढ़ में 11 संक्रमित मिले हैं। प्रवासियों के आगमन के बाद सीकर जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 112 हो गए। सोमवार की रिपोर्ट के बाद शेखावाटी में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस सीकर जिले में है। लॉकडाउन 4.0 में प्रवासियों के आने के बाद इस आंकड़े में काफी बढ़ोतरी हुई है। इधर, जिला प्रशासन ने पॉजिटिव केस वाले क्षेत्रों में महाकफ्र्यू के आदेश जारी कर दिए हैं।
हाल ए राजस्थान
कुल सैंपल — 327836
नेगेटिव — 318146
जांच रिपोर्ट बाकी — 2390
कुल पॉजिटिव — 7300
मरीजों की मौत — 167
पॉजिटिव से नेगेटिव — 4056
अब तक डिस्चार्ज — 3559

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो