जयपुर

राजस्थान में कोरोना संक्रमण से राहत , मिले 7680 नए केस, 16705 हुए रिकवर

राजस्थान को लॉकडाउन से अब जाकर बड़ी राहत मिली है। कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या में कमी से अब महामारी से राहत की उम्मीद की जा सकती है।

जयपुरMay 20, 2021 / 07:44 pm

Kamlesh Sharma

कोरोना से जीती जंग

जयपुर। राजस्थान को लॉकडाउन से अब जाकर बड़ी राहत मिली है। कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या में कमी से अब महामारी से राहत की उम्मीद की जा सकती है। गुरुवार को प्रदेश में 7680 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं इससे दोगुना मरीज रिकवर हुए। इस कारण एक्टिव केस घटकर अब 143974 रहे हैं। जबकि 16705 लोग रिकवर हुए हैं। प्रदेश में इन 24 घंटों में 41724 लोगों की कोरोना जांच की गई, उनमें सिर्फ 7 हजार पॉजिटिव मिलना अच्छे संकेत हो सकते हैं।
हालांकि मौतें अभी भी 100 पार ही है। प्रदेश के 127 लोगों की इस संक्रमण से जान गई है। वहीं प्रदेश के 10 जिले अब ऐसे हैं, जहां नए मरीजों की संख्या 100 से कम रही है। ऐसे जिलों की संख्या पिछले तीन दिनों से लगातार बढ़ रही है, जहां नए मरीजों की संख्या में बड़ी कमी आई है। अकेले राजधानी जयपुर को छोड़, कोई जिला ऐसा नहीं है, जहां नए मरीजों की संख्या 650 पार हो।
यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर में 1517, जोधपुर में 601, बीकानेर 453, कोटा 427, सीकर 427, उदयपुर 401, श्रीगंगानगर 302, अलवर 301, बाड़मेर 301, जैसलमेर 274, हनुमानगढ़ 250, झुंझुनूं 202, भरतपुर 194, चूरू 178, झालावाड़ 176, पाली 172, दौसा 167, चित्तौड़गढ़ 156, राजसमंद 145, अजमेर 134, डूंगरपुर 126, नागौर 101, भीलवाड़ा 104, प्रतापगढ़ 82, बांसवाडा़ 76, सिरोही 71, बूंदी 68, बारां 67, सवाईमाधोपुर 60, टोंक 52, करौली 49, धौलपुर 23, जालौर में 13 नए मरीज मिले हैं।
27 जिलों में मौत
जयपुर में 21, जोधपुर में 10, बीकानेर में 9, उदयपुर में 9, झालावाड़ में 7, हनुमानगढ़ 6, अलवर 6, पाली 6, डूंगरपुर 4, सीकर 4, श्रीगंगानगर 4, अजमेर 4, झुंझुनूं 3, कोटा 3, भरतपुर 3, भीलवाड़ा 3, बूंदी 3, चित्तौड़गढ़ 3, चूरू 3, प्रतापगढ़ 3, राजसमंद 2, सवाईमाधोपुर 2, बांसवाड़ा 2, धौलपुर 2, नागौर 2, दौसा में एक मरीज की मौत दर्ज की गई है।

Home / Jaipur / राजस्थान में कोरोना संक्रमण से राहत , मिले 7680 नए केस, 16705 हुए रिकवर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.