जयपुर

राजस्थान में 24 घंटे बाद फिर घटे संक्रमित, अब 75 की गिरावट के साथ 205 नए मामले

प्रदेश में गुरुवार को 75 की गिरावट के साथ कोविड-19 के 205 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक की बढ़ोत्तरी के साथ मौतें 10 हुई हैं।

जयपुरJun 17, 2021 / 07:08 pm

Kamlesh Sharma

प्रदेश में गुरुवार को 75 की गिरावट के साथ कोविड-19 के 205 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक की बढ़ोत्तरी के साथ मौतें 10 हुई हैं।

जयपुर। प्रदेश में गुरुवार को 75 की गिरावट के साथ कोविड-19 के 205 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक की बढ़ोत्तरी के साथ मौतें 10 हुई हैं। 24 घंटे के दौरान 44385 नई जांचों पर संक्रमण दर 0.46 प्रतिशत रही है। राज्य में कुल संक्रमित 950618, कुल मृतक 8875 और एक्टिव केस 4262 हैं। 895 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 98.61 प्रतिशत है।
इन जिलों में मौत
उदयपुर 5 सहित भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जोधपुर और सवाईमाधोपुर में 1-1 मौत हुई है।

यहां मिले संक्रमित
अलवर 27, बांसवाड़ा 3, बारां 1, भरतपुर 2, भीलवाड़ा 4, बीकानेर 9, बूंदी 1, चित्तोडगढ़़ 1, चूरू 19, दौसा 4, धौलपुर 3, गंगानगर 10, हनुमानगढ़ 8, जयपुर 42, झालावाड़ 4, झुंझुनूं 7, जोधपुर 18, कोटा 3, पाली 2, प्रतापगढ़ 6, सवाईमाधोपुर 1, सीकर 4, सिरोही 5, टोंक 8, उदयपुर 13 संक्रमित मिले है।
जयपुर में 42 मिले नए केस, तीसरे दिन एक भी मौत नहीं
जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण के नए केस लगातार घट रहे है। गुरुवार को यहां 42 केस मिले है। ढाई महीने में यह सर्वाधिक कम आंकड़ा है। इसके साथ ही मौत के आंकड़ो में भी गिरावट का सिलसिला जारी है। इस संक्रमण की वजह से लगातार तीसरे दिन एक भी मौत नहीं हुई है। चिकित्सा विभाग के मुताबिक जिले में 24 घंटे में 42 केस मिले है। इनमें सर्वाधिक संक्रमित सोडाला में 7 मिले है। राहत है कि ज्यादातर इलाकों में यहां 1-1 केस मिले है। लगातार यही सिलसिला देखा जा रहा है। जिले में संक्रमित बढ़कर 186866 हो गए। इससे अबतक 1964 मौत हो चुकी वर्तमान में यहां 857 एक्टिव केस है। चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना की रफ्तार घटी है, केस कम हुए है। यह समाप्त नहीं हुआ है। इसको लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है। लापरवाही महंगी साबित हो सकती है।
प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 11358984
कुल पॉजिटिव 950618

रिकवर एवं डिस्चार्ज 937481
कुल मौत 8875

Home / Jaipur / राजस्थान में 24 घंटे बाद फिर घटे संक्रमित, अब 75 की गिरावट के साथ 205 नए मामले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.