scriptअब 30 जून तक जमा कराई जा सकती है डिमाण्ड नोटिस की राशि | RAJASTHAN DISCOMS DEMAND NOTICE AMOUNT | Patrika News
जयपुर

अब 30 जून तक जमा कराई जा सकती है डिमाण्ड नोटिस की राशि

राजस्थान डिस्काॅम्स (Rajasthan Discoms) ने नए कनेक्शन लेने वाले और भार बढ़वाने वाले उपभोक्ताओं को राहत दी है। ऐसे उपभोक्ता अब 30 जून तक डिमाण्ड नोटिस (demand notice amount) की राशि जमा करा सकते है। जिन आवेदकों के डिमाण्ड नोटिस की राशि जमा कराने की अंतिम तिथि 1 अप्रेल से 18 जून तक निर्धारित थी, ऐसे आवेदकों की ओर से अब 30 जून तक डिमाण्ड नोटिस की राशि जमा करायी जा सकती है।

जयपुरJun 18, 2021 / 05:45 pm

Girraj Sharma

अब 30 जून तक जमा कराई जा सकती है डिमाण्ड नोटिस की राशि

अब 30 जून तक जमा कराई जा सकती है डिमाण्ड नोटिस की राशि

राजस्थान डिस्काॅम्स ने उपभोक्ताओं को दी राहत
— अब 30 जून तक जमा कराई जा सकती है डिमाण्ड नोटिस की राशि
— डिमाण्ड नोटिस की राशि जमा कराने की अंतिम तिथि बढाई
— 18 जून को बढ़ाकर किया अब 30 जून
जयपुर। राजस्थान डिस्काॅम्स (Rajasthan Discoms) ने नए कनेक्शन लेने वाले और भार बढ़वाने वाले उपभोक्ताओं को राहत दी है। ऐसे उपभोक्ता अब 30 जून तक डिमाण्ड नोटिस (demand notice amount) की राशि जमा करा सकते है।
विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से लगाए गए लाॅकडाउन की वजह से नए कनेक्शन व भार वृृद्धि के मामलों में उपभोक्ताओं को जारी डिमाण्ड नोटिस की राशि जमा कराने की निर्धारित तिथि निकल गई है, ऐसे आवेदक अब 30 जून, 2021 तक डिमाण्ड नोटिस की राशि जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं कि सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिन आवेदकों के डिमाण्ड नोटिस की राशि जमा कराने की अंतिम तिथि 1 अप्रेल से 18 जून तक निर्धारित थी, ऐसे आवेदकों की ओर से अब 30 जून तक डिमाण्ड नोटिस की राशि जमा करायी जा सकती है।

Home / Jaipur / अब 30 जून तक जमा कराई जा सकती है डिमाण्ड नोटिस की राशि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो