scriptराजस्थान में BSP और JDU ने चुनावी रण में उतारे प्रत्याशी, यहां देखें सूची | Rajasthan Election 2018: JDU-BSP Candidate List Live | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में BSP और JDU ने चुनावी रण में उतारे प्रत्याशी, यहां देखें सूची

राजस्थान में बसपा और जदयू ने चुनावी रण में उतारे प्रत्याशी, यहां देखें सूची

जयपुरNov 11, 2018 / 01:44 pm

rohit sharma

जयपुर।

राजस्थान (Rajasthan Election 2018) में चुनावी सरगर्मियों के बीच जहां कांग्रेस और भाजपा अभी तक दावेदारों के नाम पर मंथन कर रहे हैं वहीं प्रदेश में सक्रिय हो रही तीसरी दल में से बसपा, जदयू और आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार राजस्थान के रण में उतारने शुरू कर दिए हैं। रविवार को जनता दल (JDU) ने जिले की तीन सीटों पर और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने सभी पांच सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। बसपा की सूची में बांसवाड़ा से पांच उम्मीदवारों के नाम है वहीं जदयू की सूची में तेरह नामों की घोषणा की है।

सूची में ये हैं बसपा के प्रत्याशी – BSP Candidate List

बहुजन समाज पार्टी ने इन दावेदारों के नाम सूची में घोषित किए हैं। बांसवाड़ा प्रत्याशी 14 नवम्बर को चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।
– बांसवाड़ा से रकमचंद,
– घाटोल से लक्ष्मण मकवाना,
– गढ़ी से चेतनलाल,
– कुशलगढ़ से छगनलाल
– बागीदौरा से गणेशलाल पार्टी प्रत्याशी होंगे।

जदयू की सूची में यह शामिल – JDU Candidate List
विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल एकीकृत ने प्रदेश में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 13 नाम हैं। जदयू पार्टी महासचिव अफाक अहमद खान की हस्ताक्षरित सूची में इन दावेदारों को रण में उतारा है।
– बांसवाड़ा विधानसभा सीट से धीरजमल डिंडोर,
– घाटोल से नाथूलाल सारेल,
– बागीदौरा से वालाराम पटेल
– रतनगढ़ से दौलतराम पेंसिया,
– डेगाना से रणवीरसिंह,
– विद्याधरनगर से सुशील कुमार सिन्हा,
– भीम से बालूसिंह,
– सुमेरपुर से हेमराज,
– परबतसर से किशनलाल,
– मालवीयनगर से भगवानदास,
– शिव से सादुलाराम,
– झोटवाड़ा से नटवरलाल
– बगरू से दौलतराम को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

भाजपा और कांग्रेस ने अभी तक कोई सूची जारी नहीं की है। दोनों पार्टियों ने टिकटों पर रायशुमारी कर नाम तय कर लिए हैं और हाईकमान की मुहर का इंतज़ार कर रही हैं। राजस्थान में भाजपा की सूची पर रविवार को मुहर लगने की संभावना है वहीं मुहर लगने के बाद सूची एक-दो दिन में घोषित कर दी जाएगी। साथ ही कांग्रेस में भी आलाकमान से दावेदारों के नामों पर मंथन कर जल्द ही सूची जारी कर सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो