scriptपीसीसी अध्यक्ष ने फिर उठाया कांग्रेस में सीएम पद विवाद का मुद्दा, कही ये बड़ी बात | Rajasthan election 2018 Sachin Pilot on CM candidate from Congress | Patrika News
जयपुर

पीसीसी अध्यक्ष ने फिर उठाया कांग्रेस में सीएम पद विवाद का मुद्दा, कही ये बड़ी बात

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरSep 13, 2018 / 06:15 pm

Nidhi Mishra

congress

sachin pilot

जयपुर। कांग्रेस में सीएम पद को लेकर कोई विवाद नहीं है। यह बयान गुरूवार को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने दिया। एक यूनिवर्सिटी में छात्रों के सवालों के जवाब देते हुए पायलट ने कहा कि पार्टी किसी एक नेता के भरोसे नहीं चलती है। पार्टी के संघर्ष में सबका योगदान होता है। गलत बयान देने वालों पर पार्टी कार्रवाई करती है। वहीं सीएम पद को लेकर कांग्रेस में विवाद नहीं है।
पायलट ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जब पार्टी को सिर्फ 21 सीटें मिली थी, तब राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें प्रदेश का अध्यक्ष बनाकर भेजा। जिसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने सरकार के खिलाफ आम आदमी के साथ आम आदमी के लिए सड़क पर उतर कर विरोध किया।
पायलट ने कहा कि बड़े वादे और कई सपने दिखाकर बीजेपी ने सत्ता हासिल की है और सत्ता में आने के बाद सरकार का नेतृत्व किस तरह लड़खड़ाया है, यह सब जानते हैं। पायलट ने कहा कि युवा समझदार हैं और वे किसी की बातों में अब नहीं आते। ऐसे उदाहरण प्रदेश में हुए उपचुनावों में देखे जा चुके हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने छात्रों को लोकतंत्र में अपनी भागेदारी निभाते हुए मतदान करने की अपील की है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने छात्राओं से रूबरू होते हुए कहा कि तेरा मेरा छोड़ो.. टिकट मिले ना मिले.. कहो यह मेरा राजस्थान है और हंस कर बोले फिर देखो सचिन की गाड़ी कैसे चलेगी पम पम पम। एक छात्रा के जवाब में नवजोत सिंह सिद्धू बोले जैसे गर्मी चली गई वैसे अब सरकार भी चली जाएगी। सिद्धू ने देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि मैं हाल ही में पाकिस्तान जाकर आया हूं। वहां भी कीमतें 50 रूपए प्रति लीटर के आस पास हैं, तो भारत में पेट्रोल डीजल के दामों में इतनी तेजी क्यों…

Home / Jaipur / पीसीसी अध्यक्ष ने फिर उठाया कांग्रेस में सीएम पद विवाद का मुद्दा, कही ये बड़ी बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो