scriptप्रशासन शहरों के संग अभियान में बांटे तीन लाख पट्टे, आय 977 करोड़ रुपए के पार | Rajasthan Government Patta Abhiyan CM Ashok Gehlot Jaipur News | Patrika News
जयपुर

प्रशासन शहरों के संग अभियान में बांटे तीन लाख पट्टे, आय 977 करोड़ रुपए के पार

प्रशासन शहरों के संग अभियान का दूसरा फेज भी शुरू हो चुका है। अब तक निकायों ने 3 लाख 1 हजार 800 पट्टे भी बांट दिए हैं। पट्टे व अन्य कामों से निकायों को 977.64 करोड़ रुपए की आय हुई है, लेकिन अब भी सरकार 10 लाख पट्टों से बहुत दूर नजर आ रही है।

जयपुरMay 23, 2022 / 02:19 pm

Umesh Sharma

प्रशासन शहरों के संग अभियान में बांटे तीन लाख पट्टे, आय 977 करोड़ रुपए के पार

प्रशासन शहरों के संग अभियान में बांटे तीन लाख पट्टे, आय 977 करोड़ रुपए के पार

प्रशासन शहरों के संग अभियान का दूसरा फेज भी शुरू हो चुका है। अब तक निकायों ने 3 लाख 1 हजार 800 पट्टे भी बांट दिए हैं। पट्टे व अन्य कामों से निकायों को 977.64 करोड़ रुपए की आय हुई है, लेकिन अब भी सरकार 10 लाख पट्टों से बहुत दूर नजर आ रही है। निकायों को यह लक्ष्य पूरा करने के लिए अब भी 7 लाख पट्टे और बांटने हैं। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो प्राधिकरण और यूआईटी ने पहले फेज के 87 हजार 284 और दूसरे फेज के 10 हजार 139 पट्टे मिलाकर अब तक 97 हजार 423 पट्टे जारी किए है।

इसी तरह नगर निगम, नगरपालिका और नगर परिषद ने पहले फेज के 1 लाख 84 हजार 479 और दूसरे फेज के 30 हजार 37 पट्टे मिलाकर कुल 2 लाख 4 हजार 377 पट्टे जारी किए हैं। सरकार का दावा है कि प्राप्त आवेदनों का 95 फीसदी निपटारा कर दिया गया है। गौरतलब है कि सरकार ने नियमन में 80 फीसदी की छूट दे रखी है। साथ ही अन्य रियायतों का भी पिटारा खोल रखा है, ताकि लोग पट्टा लेने के लिए आएं।

पट्टों से ज्यादा जारी हुए जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र

आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो निकायों ने पट्टों से ज्यादा तो जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए हैं। निकायों ने पहले फेज में 3 लाख 72 हजार 153 और दूसरे फेज में 27 हजार 395 सहित कुल 3 लाख 99 हजार 548 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए हैं। वहीं अन्य विभागों से संबंधित 3 लाख 45 हजार 758 प्रकरणों का निपटारा किया गया है।
तो भर जाएगी निकायों की तिजोरी

अगर निकायों ने सरकार की छूट का लाभ उठाते हुए पट्टे जारी किए तो उनकी तिजोरी भरने की पूरी उम्मीद है। निकायों को अब तक पट्टे, उप विभाजन, खांचा भूमि आवंटन सहित अन्य कार्यों से 977.64 करोड़ रुपए की आय हुई है। इसमें प्रथम फेज में 889.97 और द्वितीय फेज में 87.67 करोड़ रुपए निकायों को मिले हैं। अगर यही रफ्तार रही तो आय का आंकड़ों 4 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो