जयपुर

VIDEO: राजस्थान सरकार ने 11 IPS- 2 IAS अफसरों को किया इधर-उधर, यहां देखें पूरी तबादला सूची

Rajasthan IAS and IPS Officers Transfer Orders: एक एसीएस सहित दो आईएएस व दो डीजी सहित 11 आईपीएस के तबादले

जयपुरDec 12, 2017 / 08:04 am

Nakul Devarshi

 
जयपुर।

राज्य सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी विपिन चन्द्र शर्मा समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो और पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी कपिल गर्ग व सुनील कुमार महरोत्रा सहित भारतीय पुलिस सेवा के 11 अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
 

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी इन्दू कुमार भूषण को एपीओ कर दिया है। इनके अलावा एपीओ चल रहे राजस्थान प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों को भी बदला गया है।

 

CLICK: आईपीएस अफसरों की पूरी तबादला सूची देखने के लिए यहां करें क्लिक
CLICK: आईएएस अफसरों की पूरी तबादला सूची देखने के लिए यहां करें क्लिक

 

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार आईएएस अधिकारी विपिन चन्द्र शर्मा को प्रशासनिक सुधार, समन्वय, जन अभियोग निराकरण, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव और रूक्मणि रियार को डूंगरपुर जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।
 

इसी तरह भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी कपिल गर्ग को पुलिस हाउसिंग एण्ड कंस्ट्रक्शन कार्पोरेशन में अध्यक्ष, डॉ. सुनील कुमार महरोत्रा को राजस्थान फाउंडेशन आयुक्त, डॉ. भूपेन्द्र सिंह को अतिरिक्त महानिदेशक(जेल), राजीव कुमार दासोत को अतिरिक्त महानिदेशक (पुलिस प्रशिक्षण), के नरसिम्हा को अतिरिक्त महानिदेशक (आरएसी), राजीव कुमार शर्मा को अतिरिक्त महानिदेशक (पुलिस मुख्यालय), जंगा श्रीनिवास राव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (रेलवे), सौरभ श्रीवास्तव को निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी, सुष्मित विश्वास को पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक, पुलिस मुख्यालय), विनीता ठाकुर को पुलिस महानिरीक्षक (पुनर्गठन, पुलिस मुख्यालय), रूपिन्दर सिंघ को जेल महानिरीक्षक लगाया गया है। इनमें से तीन पुलिस अधिकारी एपीओ चल रहे थे।
 

एक अन्य आदेश के तहत एपीओ चल रहे परशुराम धानका को राजस्थान विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार लगाया गया है, जबकि बृज विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार मीनाक्षी मीणा को एपीओ कर दिया गया है।

 
CLICK: आईपीएस अफसरों की पूरी तबादला सूची देखने के लिए यहां करें क्लिक

CLICK: आईएएस अफसरों की पूरी तबादला सूची देखने के लिए यहां करें क्लिक

 

इसी तरह अरुण प्रकाश शर्मा का इन्दिरा गांधी पंचायती राज संस्थान उप निदेशक से राजस्थान विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार पद पर जुलाई में किया गया तबादला निरस्त कर दिया है, भरतपुर के उपखण्ड अधिकारी पुष्कर कुमार मित्तल को बृज विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

Home / Jaipur / VIDEO: राजस्थान सरकार ने 11 IPS- 2 IAS अफसरों को किया इधर-उधर, यहां देखें पूरी तबादला सूची

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.