scriptराजस्थान सरकार ने अटकाई सोलर सब्सिडी | Rajasthan government stuck solar subsidy | Patrika News
जयपुर

राजस्थान सरकार ने अटकाई सोलर सब्सिडी

सौर ऊर्जा के लिए लोग रूफटॉप सोलर लगाना चाह रहे हैं, लेकिन बिजली कंपनियां इसमें रुकावट बनी हुई है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने रूफटॉप सोलर पैनल पर सब्सिडी देने के आदेश 6 माह पहले जारी कर दिए। बावजूद इसके बिजली कंपनियां अब तक लोगों को इसका लाभ नहीं दे पाई। यह सब्सिडी 30 से 40 प्रतिशत तक है, जो लम्बे समय से बंद है।

जयपुरJul 07, 2022 / 03:41 pm

Anand Mani Tripathi

Solar energy : क्लाइमेट चेंज से लड़ने के लिए नई तकनीक अपना रही सौर कंपनियां

Solar energy : क्लाइमेट चेंज से लड़ने के लिए नई तकनीक अपना रही सौर कंपनियां

सौर ऊर्जा के लिए लोग रूफटॉप सोलर लगाना चाह रहे हैं, लेकिन बिजली कंपनियां इसमें रुकावट बनी हुई है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने रूफटॉप सोलर पैनल पर सब्सिडी देने के आदेश 6 माह पहले जारी कर दिए। बावजूद इसके बिजली कंपनियां अब तक लोगों को इसका लाभ नहीं दे पाई। यह सब्सिडी 30 से 40 प्रतिशत तक है, जो लम्बे समय से बंद है। डिस्कॉम प्रबंधन एक बार फिर निविदा प्रक्रिया पूरी करने का रटारटाया तर्क दे रहा है। जबकि प्रदेश में 55 मेगावाट क्षमता के रूफटॉप सोलर पैनल (सब्सिडी के साथ) लगाए जाने हैं। जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम की तरफ से इसका जिम्मा अजमेर डिस्कॉम के पास है।

किस डिस्कॉम को कितना टारगेट मिला..

● जयपुर डिस्कॉम- 25 मेगावाट

● अजमेर डिस्कॉम- 15 मेगावाट

● जोधपुर डिस्कॉम- 15 मेगावाट

रूफटॉप में अभी तीसरे पायदान पर…

● गुजरात— 1050 मेगावाट

● कर्नाटक— 825 मेगावाट

● राजस्थान— 777 मेगावाट

स्वीकृत विद्युत लोड को यूं समझिए: सामान्य घर में खपत से ज्यादा उत्पादन

300 यूनिट प्रतिमाह बिजली खर्च हो रही है तो…

● 3 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर पैनल की जरूरत

● 1 किलोवाट के लिए 100 से 125 वर्गफीट एरिया चाहिए

● 1 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल से 4 यूनिट प्रतिदिन और तीन किलोवाट से 12 यूनिट यानी 30 दिन में 360 यूनिट तक बिजली बनेगी

● 60 यूनिट ज्यादा बिजली उत्पादन हुआ, खर्च की तुलना में

(उपभोक्ता को 3.14 रूपए की दर से डिस्कॉम भुगतान करेगा)

इन सुधारों के आधार पर दी स्वीकृति
● बिजली के बिल में कमी लाना

● ग्रिड में जाने वाली अतिरिक्त ऊर्जा का डिस्कॉम द्वारा बिल में समायोजन या भुगतान

● भवन की छत पर खाली जगह का उपयोग

● सौर ऊर्जा उत्पादन में जन सहभागिता को बढ़ावा देना

● प्रदूषण में कमी लाना और बिजली वोल्टेज में सुधार

100 प्रतिशत तक लगा सकेंगे प्लांट
रूफटॉप सोलर पैनल लगाने की स्वीकृत विद्युत लोड को 80 से बढ़ाकर 100 प्रतिशत किया जा चुका है। यानी, आपके यहां स्वीकृत विद्युत लोड 6 किलोवाट है तो इतनी ही क्षमता का सोलर पैनल लगाया जा सकेगा। जबकि, पहले 4.8 किलोवाट तक का ही रूफटॉप सोलर पैनल लगाने की अनुमति थी।

यह है सब्सिडी

● 1 से 3 किलोवाट तक- 40%

● 4 से 10 किलोवाट तक- 30 %

मंत्रालय 6 माह पहले दे चुका स्वीकृति

Home / Jaipur / राजस्थान सरकार ने अटकाई सोलर सब्सिडी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो