script223 करोड़ के निवेश के लिए दो कम्पनियों को कस्टमाइज पैकेज | Rajasthan govt approved customized package to Emami and Godrej | Patrika News
जयपुर

223 करोड़ के निवेश के लिए दो कम्पनियों को कस्टमाइज पैकेज

— सरकांर ने आदेश जारी किए

जयपुरSep 01, 2020 / 09:15 pm

Pankaj Chaturvedi

223 करोड़ के निवेश के लिए दो कम्पनियों को कस्टमाइज पैकेज

223 करोड़ के निवेश के लिए दो कम्पनियों को कस्टमाइज पैकेज

जयपुर. राज्य सरकार ने प्रदेश में 223 करोड़ रुपए के निवेश करने वाली दो कम्पनियों को कस्टमाइज पैकेज के तहत रियायत दी है। राज्य मंत्रिमंडल ने जुलाई में दोनों कम्पनियों को पैकेज की मंजूरी दी थी। अब इसके आदेश जारी किए गए हैं।
गोदरेज एग्रोवेट लि. 132.06 करोड़ रुपए के निवेश से बूंदी के उलेरा में पशु आहार इकाई लगाएगी। जबकि इमामी एग्रोटेक लि. जयपुर के मौजमाबाद में सरसों तेल निमात्री इकाई लगा कर 286 लोगों को रोजगार देगी। कम्पनी का निवेश 90.92 करोड़ रुपए होगा।
वित्त विभाग के आदेश के अनुसार पैकेज के तहत गोदरेज को दस वर्षों के लिए विद्युत शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट एवं रिप्स के तहत अन्य फायदे दिए जाएंगे। इमामी को प्रदेश में उत्पादित सामान की सप्लाई पर राज्य कर में 40 प्रतिशत की छूट इन्वेस्टमेंट सब्सिडी के नाम पर और 20 प्रतिशत की छूट रोजगार सृजन के नाम पर दी जाएगी।
दोनों कम्पनियों को कस्टमाइज्ड पैकेज की यह रियायतें राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना— 2014 के तहत दी गई हैं।

Home / Jaipur / 223 करोड़ के निवेश के लिए दो कम्पनियों को कस्टमाइज पैकेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो