scriptअनलॉक 5 की गाइड लाइन जारी, प्रदेश में 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज | Rajasthan govt releases Unlock 5 guidelines | Patrika News
जयपुर

अनलॉक 5 की गाइड लाइन जारी, प्रदेश में 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

थियेटर्स, सिनेमा हॉल भी रहेंगे बंद 31 अक्टूबर तक बंद

जयपुरOct 02, 2020 / 08:53 am

firoz shaifi

ashok_gehlot.jpg

File Photo

जयपुर। केंद्र ,सरकार की ओर से अनलॉक 5 की गाइड लाइन जारी होने के बाद देर रात राज्य सरकार ने भी अनलॉक 5 की गाइड लाइन जारी कर दी है। राज्य की गाइड लाइन कुछ हद तक केंद्र के समान ही लेकिन राज्य सरकार ने स्कूल, कॉलेज,स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल, थियेटर्स मल्टीप्लेक्स मनोरंजन पार्क 31 अक्टूबर तक बंद रखने के आदेश जारी किए है, साथ ही अन्य बड़े सामूहिक आयोजन भी 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे।


31 अक्टूबर तक राज्य में सभी सरकारी स्कूल, कॉलेज कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। विद्यार्थियों के नियमित कक्षा की गतिविधियों के लिए शिक्षण संस्थान 31 अक्टूबर तक बंद रखे गए है। गृह विभाग की ओर जारी गाइड लाइन के मुताबिक राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से शिक्षण संस्थानों को खोलने का निर्णय लेगी।

इससे पहले 21 सितम्बर को कक्षा 9 वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को स्वैच्छिक रूप से स्कूल जाने की अनुमति प्रदान कर दी थी। इसके साथ ही ऑनलाइन शिक्षा को प्रोत्साहित किया जाएगा। दरअसल केंद्र सरकार ने हाल ही में राज्य सरकारों को अपनी सुविधा के हिसाब से शिक्षण संस्थान खोलने का अधिकार दिया था।


ये रहेंगे बंद
स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल, थियेटर्स मल्टीप्लेक्स मनोरंजन पार्क 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही अन्य बड़े सामूहिक आयोजन भी 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। इससे पहले केंद्र सरकार ने सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दे दी थी, लेकिन राज्य सरकार ने प्रदेश में सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति नहीं दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो