जयपुर

दिवाली से पहले मिलेगी बड़ी सौगात

Jaipur city park : दिवाली से पहले राजधानी जयपुर में लोगों को बड़ी सौगात मिलेगी। राजस्थान आवासन मंडल की ओर से मानसरोवर में विकसित किए गए सिटी पार्क का काम पूरा हो चुका है।

जयपुरOct 07, 2022 / 06:19 pm

Girraj Sharma

दिवाली से पहले मिलेगी बड़ी सौगात

Jaipur city park : जयपुर। राजधानी के दूसरे सबसे बड़े पार्क की जयपुर वासियों को दिवाली से पहले सौगात मिलने वाली है। राजस्थान आवासन मंडल की ओर से मानसरोवर में विकसित किए गए सिटी पार्क का काम पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस पार्क के लोकार्पण का समय मांगा जा रहा है। मुख्यमंत्री से समय मिलते ही पार्क की सौगात मिल जाएगी।

सिटी पार्क को करीब 21 हैक्टेयर में विकसित किया गया है। इसका करीब—करीब काम पूरा हो चुका है। यहां प्रदेश का 65 मीटर सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इस ध्वज के पहले चरण का ट्रायल भी कर लिया गया है। ध्वज के आसपास वॉटर बॉडी बनाई गई है।

आवासन मंडल के अधिकारियों के अनुसार सिटी पार्क में 3.5 किलोमीटर का जॉगिंग ट्रैक बनाया गया है, जहां लोग मॉर्निंग वॉक कर सकेंगे। इसके अलावा दिनभर शहरवासी इस ट्रैक पर घूम सकेंगे। सिटी पार्क में 17 स्कल्पचर लगाए गए है, जो पार्क में आने वाले लोगों को आकर्षित करेंगे। मध्यम मार्ग पर प्लाजा का काम चल रहा है।

 

यह भी पढ़े: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जयपुर एलीवेटेड रोड से कनेक्शन

पार्क में 75 फीसदी ग्रीन एरिया
सिटी पार्क में 75 फीसदी ग्रीन एरिया के अलावा जॉगिंग ट्रेक, वॉकिंग ट्रेक, वाटर बॉडीज, बॉटनीकल गार्डन, एंट्रेंस प्लाजा, फूड कोर्ट, पार्किंग सहित कई सुविधाएं विकसित की गई है।

25 हजार पौधे लगाए
सिटी पार्क में 25 हजार पौधे लगाए गए है, इनमें देश-विदेश के यूनिक टॉपीयेरी टाइप के सजावटी पौधों के साथ कई फलदार व फूलदार और सजावटी पौधे लगाए गए है। सजावटी पौधों के साथ नीम, अर्जुन, पीपल, मीठा नीम, सीता अशोक, बांस, ईमली, टीक, कुसुम, सिल्वर ऑक, खजुर, रॉयल पाम, बालमखीरा, लाल-नीली, कदम, अमलतास, स्टार फ्रुट, गुलमोहर, शीशम, मोलसरी, बॉटल ब्रश, टर्मेनिलिया मेटालिका, पलास, टबेबुया, कनक चम्पा, चम्पा और फलदार पौधे लगाए गए है। वहीं 40 हजार फूलदार झाड़ियां लगाई गई है।

Home / Jaipur / दिवाली से पहले मिलेगी बड़ी सौगात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.