scriptराजस्थान में एक साथ शुरू होने जा रहे हैं ये 22 नए रेलवे स्टेशन, बनेगा ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’ | Rajasthan North Western Railway Railway Station World Record Rub-Rob Prime Minister Modi Virtual Launch Event | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में एक साथ शुरू होने जा रहे हैं ये 22 नए रेलवे स्टेशन, बनेगा ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’

Rajasthan News : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनता को रेलवे की बड़ी सौगात देने की तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी माह देशभर के 500 स्टेशन व 1600 आरयूबी-आरओबी का एक साथ वर्चुअली लोकार्पण करेंगे।

जयपुरFeb 06, 2024 / 09:11 am

Omprakash Dhaka

indian_railway.jpg

Indian Railway

Rajasthan News : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनता को रेलवे की बड़ी सौगात देने की तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी माह देशभर के 500 स्टेशन व 1600 आरयूबी-आरओबी का एक साथ वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। इनमें उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल, अजमेर मंडल और बीकानेर मंडल के कुल 22 रेलवे स्टेशन और 127 आरयूबी-आरओबी शामिल हैं।

 

 

 


देशभर में पहली बार एक साथ 2100 स्थानों पर वचुअली लोकार्पण कार्यक्रम होगा। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करवाया जाएगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, रेल अधिकारी, कर्मचारी, आमजन व स्कूली बच्चे शामिल होंगे।

 

यह भी पढ़ें

प्रणब मुखर्जी की बेटी बोली, कांग्रेस को गांधी परिवार से बाहर सोचना ही होगा

 

 

 



– जयपुर मंडल: सांगानेर, दौसा, फतेहपुर शेखावाटी, खैरथल, नीमकाथाना, राजगढ़।
– अजमेर मंडल: ब्यावर, फतेहनगर, जंवाई बांध, रानी, सोमेसर।
– बीकानेर मंडल: मंडी आदमपुर, भट्टू, चरखी दादरी, गोगामेड़ी, हांसी, कालांवाली, कोसली, लोहारू, मंडी डबवाली, महेंद्रगढ़, रायसिंह नगर।

https://youtu.be/gEVqlvyJHpw

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान में एक साथ शुरू होने जा रहे हैं ये 22 नए रेलवे स्टेशन, बनेगा ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’

ट्रेंडिंग वीडियो