scriptकर्नाटक को पछाड़ राजस्थान देश में सौर ऊर्जा में बना सिरमौर | Rajasthan overtakes Karnataka in solar energy in the country | Patrika News
जयपुर

कर्नाटक को पछाड़ राजस्थान देश में सौर ऊर्जा में बना सिरमौर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विट कर प्रदेशवासियों को दी बधाई

जयपुरSep 22, 2021 / 11:05 pm

Bhavnesh Gupta

कर्नाटक को पछाड़ राजस्थान देश में सौर ऊर्जा में बना सिरमौर

कर्नाटक को पछाड़ राजस्थान देश में सौर ऊर्जा में बना सिरमौर

भवनेश गुप्ता
जयपुर। सौर ऊर्जा स्थापित क्षमता में राजस्थान देश में पहले पायदान पर पहुंच गया है। कर्नाटक को पछाड़कर राजस्थान में 7738 मेगावाट सौर ऊर्जा स्थापित क्षमता हो गई है। कर्नाटक में 7469 और 5708 मेगावाट क्षमता के साथ गुजरात तीसरे पायदान पर है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इसके लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी है। सूरज से ज्यादा बिजली लेने के लिए प्रदेश में लगातार सोलर पार्क विकसित किए जा रहे हैं और वर्ष 2030 तक तीस हजार मेगावाट क्षमता का टारगेट है। नई सोलर पॉलिसी में भी यह अंकित किया गया है। अक्षय ऊर्जा निगम के अफसरों का दावा है कि प्रदेश में जिस तरह काम हो रहा है, अब राजस्थान आगे भी अव्वल ही रहेगा।
वर्ष में 325 दिन सौर ऊर्जा के लिए बेहतर
राजस्थान में सूर्य की किरणें वर्ष के 365 में से 325 दिनों तक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहती है, जो सौर ऊर्जा के लिए सबसे बेहतर है। यहां प्रतिदिन पवन ऊर्जा प्लांट से 150 लाख यूनिट, सौर ऊर्जा प्लांट से 225 लाख यूनिट बिजली उत्पादन हो रहा है।
किस राज्य में कितनी सोलर स्थापित क्षमता
राजस्थान— 7738
कर्नाटक— 7469
गुजरात— 5708
आंध्रप्रदेश— 4380
महाराष्ट्र— 2444
तमिलनाडू— 4675
तेलंगाना— 3992
(आंकडे मेगावाट में है)

राजस्थान पर इसलिए फोकस
-200 गीगावॉट सोलर एनर्जी की क्षमता
-1.25 लाख हैक्टेयर जमीन उपलब्ध
-70 हजार मेगावॉट क्षमता के प्लांट लग सकते हैं
ये बड़ी कंपनियां भी यहां पहुंची
अडानी ग्रीन एनर्जी- 9700 मेगावॉट (सोलर व हाइब्रिड)
रिन्यू पॉवर- 10 हजार मेगावॉट (सोलर)
जेएसडल्यू- 10 हजार मेगावॉट (सोलर व हाइब्रिड)
ग्रीनको एनर्जी- 4500 मेगावॉट (पम्प स्टोरेज)

सीएम गहलोत का ट्विट, दी बधाई
‘मुझे बताते हुए खुशी है कि राजस्थान 7738 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता स्थापित कर देश में प्रथम स्थान पर आ गया है। यह हमारी सरकार द्वारा लागू की गई सौर ऊर्जा नीति 2019 एवं राजस्थान निवेश प्रोत्साहन नीति 2019 का परिणाम है। मैं इस उपलब्धि के लिए सभी प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं।’
यह किया दावा : 8 माह में ही स्थापित की 2348 मेगावाट क्षमता
-सरकार ने नीतिगत बदलाव करने के बाद बने सौर ऊर्जा में नंबर वन। इसके तहत नई सौर ऊर्जा नीति 2019 की मुख्य भूमिका है।
-केवल 8 माह में ही स्थापित की 2348 मेगावाट क्षमता।
-सौर ऊर्जा क्षेत्र के 10 हजार करोड़ का रिकॉर्ड निवेश हुआ।
-राजस्थान निवेश प्रोत्साहन स्कीम-2019 (रिप्स) में इस क्षेत्र के लिए विशेष प्रावधान किए गए। इससे सौर ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया।
-राजस्थान ने वर्ष 2021 में सौर ऊर्जा के ग्राउण्ड माउन्ट, रूफ टॉप और ऑफ ग्रिड सहित सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति दर्ज की।
-वर्ष 2024-25 तक 30 गीगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

Home / Jaipur / कर्नाटक को पछाड़ राजस्थान देश में सौर ऊर्जा में बना सिरमौर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो