scriptRajasthan: पाकिस्तान ने ड्रोन से बार्डर पर गिराई हिरोईन | Rajasthan: Pakistan dropped heroine on the border with a drone | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: पाकिस्तान ने ड्रोन से बार्डर पर गिराई हिरोईन

पाकिस्तान ने नापाक हरकत करते हुए रविवार रात ड्रोन से हेरोइन के दो पैकेट गिराए। ड्रोन की आवाज के बाद बीएसएफ जवानों ने फायरिंग भी की लेकिन ड्रोन निकल गया। सर्च अभियान में खेत में दो पैकेट में दो किलोग्राम हेरोइन मिली है। अन्तरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत करीब दस करोड़ रुपए आंकी गई है। इसके बाद इलाके में बीएसएफ की ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

जयपुरJun 28, 2022 / 11:20 am

Anand Mani Tripathi

Drone

Drone

पाकिस्तान ने नापाक हरकत करते हुए रविवार रात ड्रोन से हेरोइन के दो पैकेट गिराए। ड्रोन की आवाज के बाद बीएसएफ जवानों ने फायरिंग भी की लेकिन ड्रोन निकल गया। सर्च अभियान में खेत में दो पैकेट में दो किलोग्राम हेरोइन मिली है। अन्तरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत करीब दस करोड़ रुपए आंकी गई है। इसके बाद इलाके में बीएसएफ की ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन रविवार रात सवा ग्यारह बजे सीमा सुरक्षा बल की शेखसरपाल सीमा चौकी के पास आया। ड्रोन ने हेरोइन के पैकेट गिराए। ड्रोन की आवाज सुनकर बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की लेकिन ड्रोन पाकिस्तान की तरफ चला गया।
जवानों ने बाद में शेखसरपाल और दो एफसी मुकन के अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे खेतों में सर्च अभियान चलाया तो दो पैकेटों में भरी दो किलो हेरोइन मिल गई। हेरोइन तस्करी में शामिल व्यक्ति अभी तक बीएसएफ या पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। इससे पहले जब भी सीमा पार से हेरोइन की खेप आई है तो पंजाब के ड्रग माफिया से जुड़े स्थानीय अथवा हेरोइन की डिलीवरी लेने आए पंजाब के तस्कर पकड़ में आए हैं। इससे पहले भी 1 जून और 7 जून को ड्रोन से हेरोइन की खेप गिराई गई थीं। दोनों ही खेप बीएसएफ ने पकड़ ली थीं।
दो से पूछताछ जारी
पुलिस की सीआइडी शाखा ने पाकिस्तान को सेना से संबंधित गुप्त सूचनाएं देने के संदेह में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ जिले के गांव डबली राठान से दो जनों को राउंडअप किया है। प्रारम्भिक पूछताछ के बाद इन्हें विस्तृत पूछताछ के लिए केंद्रीय अन्वेषण सेंटर (सीआइसी) जयपुर भेजा गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआइडी दीक्षा कामरा ने बताया कि सूरतगढ़ निवासी नितिन यादव व डबली राठान हनुमानगढ़ निवासी अब्दुल सत्तार को पूछताछ के लिए राउंडअप किया गया है।
हनीट्रैप में फंसाया, खाते में रुपए डाले
प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि इन दोनों को पाकिस्तानी एजेंसियों की ओर से हनीट्रैप में फंसाया गया है। सूत्रों ने बताया कि इन दोनों के खातों में भी खुफिया जानकारी देने के लिए रुपए डालने की बात सामने आई है। नितिन यादव और अब्दुल सत्तार से संदेह के आधार पर पूछताछ चल रही है।
पहले भी हुई घटना

पिछले दिनों गजसिंहपुर इलाके में भी हेरोइन के पैकेट गिराए गए थे। मामले की जांच एनसीबी कर रही है। बीएसएफ ने पंजाब के तस्करों को गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने अब इस मामले को चंडीगढ़ एनसीबी टीम को भेज दिया है।

Home / Jaipur / Rajasthan: पाकिस्तान ने ड्रोन से बार्डर पर गिराई हिरोईन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो