जयपुर

पंचायत चुनाव 2020 नतीजे- नेताओं के सगे-सम्बन्धियों में किसी ने बचाई लाज, तो किसी ने डुबोई- यहां देखें सूची

पंचायत चुनाव 2020 नतीजे: कांग्रेस-भाजपा के परिवार सदस्यों और रिश्तेदारों ने भी चुनाव में भाग्य आजमाया था, उनकी जीत-हार नेताओं की प्रतिष्ठा के साथ जुड़ी हुई थी, नतीजे सामने आने के बाद साफ़ हो गया है कि दोनों पार्टियों के ये निर्णय कितने सही साबित हुए हैं।

जयपुरDec 08, 2020 / 02:02 pm

Nakul Devarshi

पंचायत चुनाव 2020 नतीजे- नेताओं के सगे-सम्बन्धियों में किसी ने बचाई लाज, तो किसी ने डुबोई- यहां देखें सूची

जयपुर।
पंचायत चुनाव में हर बार की तरह इस बार भी कांग्रेस-भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेताओं के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को चुनाव मैदान में उतारा था। अब चुनाव नतीजे सामने आने के बाद साफ़ हो गया है कि दोनों पार्टियों के ये निर्णय कितने सही साबित हुए हैं।
गौरतलब है कि दोनों पार्टियों में वरिष्ठ नेताओं के सगे-सम्बन्धियों को टिकट बांटने का मामला पिछले दिनों काफी तूल पकडे हुए रहा। टिकट वितरण में चहेतों को तरजीह देने के आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी प्रदेश नेतृत्व तक भी पहुंचाई तो सडकों पर उतरकर भी विरोध जताया था।
नेताओं के सगे-सम्बन्धियों का ये रहा ‘रिपोर्ट कार्ड’

विजयी प्रत्याशी

– कांग्रेस विधायक गोविंद राम मेघवाल के बेटे, बेटी और पत्नी ने चुनाव में जीत हासिल की
– कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व जहाजपुर विधायक धीरज गुर्जर की मां सीता देवी व पत्नी हेमलता ने पंचायत समिति चुनाव जीता। जबकि अन्य चार रिश्तेदार वार्ड चुनाव हारे।
– कांग्रेस विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीया के पुत्र की भी हुई जीत
– सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के भाई मनोहर आंजना निंबाहेड़ा पंचायत समिति के वार्ड-15 से 133 वोटों से विजय रहे
– प्रतापगढ़ से कांग्रेस विधायक रामलाल मीना की पत्नी इंद्रा मीना जिला परिषद वार्ड 3 से 2400 वोट से जीती
– विधायक महादेव सिंह के पुत्र डॉक्टर गिरिराज सिंह और पुत्रवधू मीनाक्षी सीकर की खंडेला पंचायत समिति में विजई घोषित हुए
– शिव विधायक अमीन खां के पोते व कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खां ने गडरारोड़ पंचायत समिति से 410 वोटों से जीत हासिल की
– कांग्रेस से पूर्व विधायक कान्ता भील व उनकी बेटी जीती

हारे हुए प्रत्याशी

– केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के बेटे रवि शेखर मेघवाल बीकानेर जिला परिषद् चुनाव हारे
– वर्तमान भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा की मां उगमा देवी भीलवाडा के जहाजपुर पंचायत समिति में प्रतिद्वंदी प्रत्याशी से 1672 वोटों से हारीं
– सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया की सास निहाली देवी और देवरानी पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में पराजित हो गई

– सरदारशहर विधायक भंवरलाल शर्मा की पत्नी मनोहरीदेवी शर्मा चुनाव में अपने देवर श्यामलाल से पराजित हो गई
– सरदारशहर में कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के भाई श्यामलाल शर्मा पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीते। वे निर्दलीय चुनाव जीते हैं
– श्रीमाधोपुर के पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा के बेटे दुर्गा सिंह चुनाव हारे
– पूर्व चिकित्सा मंत्री बंशीधर बाजिया की पत्नी विनोद और उनके पुत्र सीकर की खंडेला पंचायत समिति में चुनाव हारे
– पूर्व विधायक तगाराम चौधरी के पुत्र चैनाराम चौधरी और पुत्रवधू सिगरती देवी को बाड़मेर की बायतू पंचायत समिति में जनता ने नकारा, दोनों भाजपा प्रत्याशी थे
– कांग्रेस के पूर्व विधायक रामनारायण की पत्नी अजमेर के श्रीनगर पंचायत समिति से की हारी
– कांग्रेस की पूर्व विधायक कान्ता भील के पुत्र अरथूना से हारे
– भाजपा गढ़ी विधायक कैलाश मीना की पुत्रवधू हारी

वरिष्ठ नेता खुद उतारे मैदान में, एक जीता- दो हारे
– पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति वार्ड नंबर 7 में 805 वोट से जीतीं
– भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रगुप्त सिंह उदयपुर की मावली पंचायत समिति में चुनाव हारे, वे प्रधान पद के दावेदार थे
– भाजपा के जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया जिला परिषद सदस्य का चुनाव करीब 300 वोट से हारे। रुझानों में वे आगे चल चल रहे थे। अंतिम राउंड में हुआ उलटफेर।

Home / Jaipur / पंचायत चुनाव 2020 नतीजे- नेताओं के सगे-सम्बन्धियों में किसी ने बचाई लाज, तो किसी ने डुबोई- यहां देखें सूची

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.