scriptजयपुर जिले की 81 ग्राम पंचायतों में चुनाव बुधवार को, 676 प्रत्याशी सरपंच बनने के लिए कतार में | Rajasthan panchayat election third phase 29 january jaipur district | Patrika News

जयपुर जिले की 81 ग्राम पंचायतों में चुनाव बुधवार को, 676 प्रत्याशी सरपंच बनने के लिए कतार में

locationजयपुरPublished: Jan 28, 2020 06:34:10 pm

पंचायत चुनाव का तृतीय चरण : प्रदेश की 1700 ग्राम पंचायतों में बुधवार को होगा चुनाव, जयपुर जिले की 81 ग्राम पंचायतों में 676 प्रत्याशी सरपंच बनने के लिए कतार में, 3 लाख 23 हजार 788 मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला

a2.jpg
विजय शर्मा / जयपुर। पंचायत चुनाव ( Panchayat Election ) के तृतीय चरण के लिए 1700 ग्राम पंचायतों में बुधवार को गांव की सरकार के लिए मतदान होगा। जयपुर जिले की तीन पंचायत समिति झोटवाडा, पावटा और विराटनगर की 81 ग्राम पंचायतों में 676 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 3 लाख 23 हजार 788 मतदाता 369 मतदान केंद्रों पर करेंगे।
भवानी निकेतन से अंतिम रिहर्सल के बाद मंगलवार को पोलिंग पार्टियों ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पुरूषोत्तम शर्मा ने बताया कि तीसरे चरण में विराट नगर की 31, झोटवाड़ा की 19 और पावटा की 31 ग्राम पंचायतों सहित कुल 81 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच पदों का निर्वाचन होना है।
उन्होंने बताया कि पावटा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भोनावास में सरपंच एवं वार्ड संख्या 1 से 11 तक वार्ड पंच के लिए कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं होने से पद रिक्त रहे हैं, वहीं विराट नगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत किशनपुरा में सरपंच और वार्ड संख्या एक से पांच तक वार्ड पंच भी निर्विरोध घोषित हो चुके हैं। उपजिला निर्वाचन अधिकारी पुरूषोत्तम शर्मा ने बताया कि झोटवाडा की 19 ग्राम पंचायतों में 144 सरपंच पद के लिए प्रत्याशी और 453 वार्डपंच के लिए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 89 हजार 750 मतदाता करेंगे।
इसी तरह विराटनगर की 31 ग्राम पंचायतों में 261 सरपंच प्रत्याशी और वार्डपंच के 378 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला एक लाख 21 हजार 141 मतदाता करेंगे। वहीं पावटा की 31 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 271 प्रत्याशी और वार्डपंच के लिए 461 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला एक लाख 21 हजार 897 मतदाता करेंगे। उन्होंने बताया कि विराटनगर में 152, झोटवाड़ा में 55 और पावटा में 174 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए माकूल इंतजाम किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो