scriptबाबा बन कर रहा था नशे कारोबार, आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ा | RaJasthan police arrested smuggler doing drug business as guise baba | Patrika News
जयपुर

बाबा बन कर रहा था नशे कारोबार, आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ा

Rajsathan Police: ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मादक पदार्थ सप्लायर गिरफ्तार, बाबा के भेष में नशे का करता था कारोबार
 

जयपुरNov 14, 2019 / 04:06 pm

Deepshikha Vashista

Drug

बाबा के भेष में कर रहा था नशे कारोबार, आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ा

जयपुर. राजस्थान पुलिस ऑपरेशन क्लीन स्वीप ( Operation Clean Sweep ) चलाकर अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। इसी ऑपरेशन के तहत पुलिस ने सांगानेर सदर इलाके में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने टोंक के दूनी इलाके से मादक पदार्थ सप्लायर ( Drug supplier ) को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपित बाबा के भेष में मिला, जो नशे का कारोबार करता था।
डीसीपी दक्षिण योगेश दाधीच ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जगदीश मीणा उर्फ सीयाराम दूनी का रहने वाला है। उसके कब्जे से एक किलो सौ ग्राम गांजा बरामद किया है। गत 11 नवंबर को मूलत: टोंक हाल पदम विहार श्रीराम की नांगल निवासी रामप्रकाश बैरवा और उसके पुत्र हनुमान बैरवा को 3 किलोग्राम गांजे के साथ पकड़ा था। दो दिन के रिमांड के दौरान पूछताछ में उन्होंने जगदीश से माल लेना बताया। अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं बिक्री के गोरखधंधे पर किसी को शक न हो इसके लिए जगदीश साधु के वेश में रहता था।

Home / Jaipur / बाबा बन कर रहा था नशे कारोबार, आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो