scriptRajasthan Polls Live Update: चुनाव के दौरान मारपीट-हिंसा, वोटर्स को ले जा रही जीप को लगाई आग, समर्थकों में चाकूबाजी | Rajasthan Polls Live Update: Violence during Rajasthan Election 2018 | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Polls Live Update: चुनाव के दौरान मारपीट-हिंसा, वोटर्स को ले जा रही जीप को लगाई आग, समर्थकों में चाकूबाजी

Rajasthan Election 2018: भरतपुर, दौसा, बीकानेर ओर बाड़मेर जिले में बीती रात और आज सवेरे हमले ओर मारपीट के मामले हैं…

जयपुरDec 07, 2018 / 11:13 am

dinesh

Violence
जयपुर। चुनाव (Rajasthan Election 2018) के दौरान लगभग हर जिले से वोटिंग मशीनें खराब होने की सूचनाओं के साथ ही कुछ जिलों में मारपीट और हिंसा के भी समाचार हैं। भरतपुर, दौसा, बीकानेर ओर बाड़मेर जिले में बीती रात और आज सवेरे हमले ओर मारपीट के मामले हैं।
– बीकानेर के बज्जू में आज सवेरे वोटर्स को ले जा रही जीप को ही अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। वोटर्स के साथ भी मारपीट की गई। कोलायत पुलिस जब तक पहुंचती आरोपी फरार हो गए।
– भरतपुर के डीग में मौरोली कस्बे में दो प्रत्याशियों के समर्थकों में चाकूबाजी हो गई। तीन लोगों को चोटें लगी हैं।

– दौसा में निर्दलीय प्रत्याशी ओम प्रकाश हुड़ला के साथ भी बीती रात मारपीट हुई। गाडी के शीशे भी तोड़ दिए गए।
– बाड़मेर में भाजपा के मंडल अध्यक्ष मूलाराम को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। मूलाराम की हालत स्थिर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें

वोटिंग के दौरान विवाद, मतदान केन्द्र का गेट बंद करवाया, एसडीएम ने बुलाया अतिरिक्त पुलिस जाब्ता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो