जयपुर

राजस्थान में कोरोना के केस पांच हजार पार, 10 की मौत, उदयपुर जिले में अब तक सर्वाधिक मिले केस

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार रेकॉर्ड बना रहा है। रविवार को यहां 5 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए है।

जयपुरApr 11, 2021 / 08:01 pm

Kamlesh Sharma

यात्रियों की स्क्रीनिंग करते चिकित्सा विभाग का कर्मी

जयपुर। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार रेकॉर्ड बना रहा है। रविवार को यहां 5 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए है। उदयपुर जिले में सर्वाधिक 864 मरीज मिले है। कोरोना काल में पहली बार यहां इतने मरीज पहली बार मिले है। साथ ही इससे 10 की मौत हुई है। इधर, जोधपुर, जयपुर के साथ साथ कोटा व चुनावी जिले भीलवाड़ा में भी ऐसी ही स्थिति मिली है। साफतौर सरकार व प्रशासन की सख्ती के दावे महज कागजी साबित हो रहे है। दूसरी ओर कोरोना वैक्सीन की यहां 4 लाख डोज भी पहुंची है।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में रविवार को 5105 नए केस पाए गए है। सर्वाधिक केस उदयपुर जिले में 864, जोधपुर जिले में 666, जिले जयपुर जिले में 648, कोटा जिले में 632, भीलवाड़ा जिले में 302, अलवर जिले में 180 केस मिले है। कोरोना संक्रमण की वजह से जोधपुर, सवाई माधोपुर में 2-2, कोटा, जयपुर, बूंदी, बीकानेर, डूंगरपुर व सीकर में 1-1 मौत हुई है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 363793 हो गई है। इससे अबतक 2926 मौत हो चुकी है। वर्तमान में यहां 31986 एक्टिव केस है।
जिम्मेदार बेपरवाह, लगातार बढ़ रहे केस
जयपुर, उदयपुर,कोटा, भीलवाड़ा व जोधपुर जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है। सरकार ने नाइट कफ्र्यू इत्यादि सख्ती भी लगा दी लेकिन संक्रमण को रोकने में वे उपयोगी साबित नहीं हो रही है। यहां संभागीय आयुक्त भी बैठते है। सरकारी अमला खुद को अलर्ट होने का दावा भी कर रहा है। फिर भी हालात बदतर होते जा रहे है।
प्रदेश को मिली नई खेप,चार लाख टीके मिले
रविवार को जयपुर समेत कई जिलों में कोरोना के टीके की कमी के चलते अभियान प्रभावित हुआ। लोग बिना टीके लगवाए ही लौटे तो, सैंकडों सेंटर बंद रहे। खासकर ग्रामीण इलाकों में इसका ज्यादा असर देखने को मिला। हालांकि प्रदेश को 4 लाख वैक्सीन की खेप मिली है। इससे हल्की राहत मिलेगी।
यहां इतने मिले नए संक्रमित
उदयपुर 864, जोधपुर 666, जयपुर 648,कोटा 632, भीलवाड़ा 302, अलवर 180, राजसमंद 178, अजमेर 167,डूंगरपुर 161,सवाई माधोपुर 146, सिरोही 134,बीकानेर 113, जालौर 86, पाली 68, हनुमानगढ 65, बांसवाड़ा 63, चित्तौडगढ़़ 60,धौलपुर 58, नागौर 57, बारां 48, प्रतापगढ़ 46, टोंक 45,भरतपुर 44, झालावाड़ 40, सीकर 39, बाड़मेर 35,बूंदी 34, करौली 33, चूरू 30, श्रीगंगानगर 22, जैसलमेर 19, दौसा 13, झुंझुनू 9 नए केस मिले है।
फैक्ट फाइल
7398952– अब तक नमूने लिए गए
363793— अब तक कुल संक्रमित मिले
2926— अबतक मौत हो चुकी

Home / Jaipur / राजस्थान में कोरोना के केस पांच हजार पार, 10 की मौत, उदयपुर जिले में अब तक सर्वाधिक मिले केस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.