जयपुर

कोरोनाकाल में रोडवेज बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी, 15 फीसदी तक बढ़ोतरी की संभावना

जेसीटीएसएल के बाद अब रोडवेज बसों के किराए में भी बढ़ोतरी की तैयारी की जा रही है।

जयपुरJul 25, 2020 / 12:00 pm

Santosh Trivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

जयपुर। जेसीटीएसएल के बाद अब रोडवेज बसों के किराए में भी बढ़ोतरी की तैयारी की जा रही है। डीजल के दाम में बढ़ोतरी, कोरोनाकाल में बसों में यात्रीभार कम होने और लॉकडाउन लगने से आर्थिक संकट के चलते किराए में बढ़ोतरी का निर्णय लिया जा सकता है।

रोडवेज ने इस प्रस्ताव पर परिवहन मंत्री ने सहमति जता दी है। अब प्रस्ताव वित्त विभाग के पास भेजा जाएगा। इसके बाद परिवहन विभाग नोटिफिकेशन जारी करेगा। स्लैब में रोडवेज प्रशासन ने 25 पैसे प्रति किमी से लेकर 38 पैसे प्रति किमी तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा है। हालांकि इस स्लैब को मंजूरी मिलने पर रोडवेज प्रशासन एक ही बार में दरें नहीं बढ़ाएगा, बल्कि दरों में बढ़ोतरी 2 या इससे अधिक बार में की जाएगी, लेकिन किराए में 15 फीसदी तक बढ़ोतरी की संभावना है।

इसीलिए भेजा रोडवेज ने प्रस्ताव-
राजस्थान रोडवेज को लगातार आर्थिक घाटा हो रहा है। वर्तमान में करीब चार हजार बसों के बेड़े वाली राजस्थान रोडवेज 4,850 करोड़ रुपए से ज्यादा आर्थिक घाटे में है। यह घाटा हर माह बढ़ता जा रहा है। हर महीने रोडवेज को विशेष पैकेज के रूप में 45 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद सरकार मुहैया करवा रही है। इस घाटे से उबरने की दिशा में रोडवेज प्रशासन संचालन आय बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

क्या है नया प्रस्ताव-
– अब साधारण बसों के लिए 120 पैसे प्रति किमी किराए की अनुमति मांगी
– एक्सप्रेस बसों के लिए 130 पैसे प्रति किमी की अनुमति मांगी
– सेमी डीलक्स बसों में किराया 140 पैसे प्रति किमी की अनुमति मांगी
– डीलक्स बसों में किराया 175 पैसे प्रति किमी करने की अनुमति मांगी
– एसी बसों में किराया 250 पैसे पैसे प्रति किमी करने की अनुमति मांगी

किराए में बढ़ोतरी को लेकर प्रस्ताव आया है। उस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
प्रताप सिंह खारियावास, परिवहन मंत्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.