scriptसरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सबसे पहले 4800 ग्रेड पे कार्मिकों को मिलेगी सौगात | Rajasthan roadways will give bus fare rebate to govt employees | Patrika News
जयपुर

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सबसे पहले 4800 ग्रेड पे कार्मिकों को मिलेगी सौगात

Rajasthan में 95 हजार पुलिसकर्मियों को सफर में राहत देने के बाद अब राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने प्रदेशभर के विभागीय कर्मचारियों को किराए में छूट देने की तैयारी कर रहा है।

जयपुरJan 18, 2021 / 02:16 pm

Santosh Trivedi

rsrtc.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

जयपुर। Rajasthan में 95 हजार पुलिसकर्मियों को सफर में राहत देने के बाद अब राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने प्रदेशभर के विभागीय कर्मचारियों को किराए में छूट देने की तैयारी कर रहा है। रोडवेज प्रबंधन में इसकी कवायद जोरों से चल रही है। सबसे पहले 4800 ग्रेड पे कार्मिकों को इसकी सौगात दी जाएगी। प्रबंधन ऐसे कर्मचारियों का डाटा तैयार कर रहा है। इसके बाद बजट का आंकलन किया जाएगा। इस प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा जाएगा, वहां से हरी झंडी मिलते ही स्मार्ट कार्ड तैयार किए जाएंगे। मासिक पास के लिए सैलरी से निर्धारित रुपए काटे जाएंगे। वहीं सरकार भी स्मार्ट कार्ड के लिए पैसा देगी।

यह है पुलिसकर्मियां के लिए योजना
करीब 95 पुलिसकर्मियों के मेट्रो की तरह स्मार्ट कार्ड बनाए जा रहे हैं। वे प्रत्येक पुलिसकर्मी का एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन डिवाइस (आरएफआइडी) कार्ड बनाया जाएगा। इससे पुलिसकर्मी पूरे महीने कभी भी रोडवेज की बसों में यात्रा कर सकते हैं। इस कार्ड के लिए पुलिसकर्मियों के वेतन से प्रतिमाह 200 रुपए काटे जाएंगे। इसके अतिरिक्त वन टाइम 40 रुपए भी काटे जाएंगे और इसमें 100 रुपए का योगदान राज्य सरकार देेगी। रोडवेज को भी हर माह 3 करोड़ रुपए और सालाना करीब 36 करोड़ रुपए की आय होगी।

छात्रों के लिए भी राहत के ये दो फैसले
1. रोडवेज ने प्रदेश के छात्रों और अभ्यर्थियों के लिए राहत के दो बड़े फैसले लिए हैं। यूपीएससी, आरपीएससी और राजस्थान अधीनस्थ सेवा की परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए 11 करोड़ रुपए सालाना खर्चा आएगा।

2. छात्रों के बनने वाले रोडवेज के मासिक पास में यात्रा के किलोमीटर बढ़ाए जा रहे हैं। पहले मासिक पास में 50 किमी तक की यात्रा का प्रावधान था। इसे बढ़ाकर 100 किमी करने की तैयारी की जा रही है। परिवहन विभाग को इसका प्रस्ताव भेजा गया है।

पुलिसकर्मियों की तरह सरकारी कर्मचारियों को भी रोडवेज का सस्ता सफर कराने की योजना ला रहे हैं। 4800 ग्रेड पे कर्मचारियों का डाटा तैयार कर रहे हैं। इससे रोडवेज को आय होगी, वहीं कर्मचारियों को राहत मिलेगी। प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजेंगे।

राजेश्वर सिंह, सीएमडी रोडवेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो