scriptआइपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए राजस्थान रॉयल्स नहीं जीतना होगा अब एक भी मैच | Rajasthan Royals will not win any IPL matches to reach the playoffs | Patrika News
जयपुर

आइपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए राजस्थान रॉयल्स नहीं जीतना होगा अब एक भी मैच

आज मुंबई व किंग्स इलेवन हारे तो रॉयल्स प्ले ऑफ पहुंचेगी प्लेऑफ में

जयपुरMay 20, 2018 / 12:03 pm

HIMANSHU SHARMA

Chennai Super Kings to Start Ticket Sale From April 2

ipl rajasthan royals today match


आज मुंबई व किंग्स इलेवन हारे तो रॉयल्स प्ले ऑफ पहुंचेगी प्लेऑफ में
जयपुर
राजस्थान रॉयल्स को आइपीएल-11 के प्लेऑफ में पहुचने की लिए अब खुद को एक भी मैच नहीं हारना या जीतना होगा। बल्कि रॉयल्स के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अब दूसरी टीमों की हार-जीत तय करेगी। अगर आज शाम को होने वाले मैच में मुंबई इंडियनस व किंग्स इलेवन पंजाब हार जाए तो राजस्थान रॉयल्स प्ले ऑफ पहुंच जाएगी। वही शनिवार को जयपुर में हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 30 रन से हराकर उसे आइपीएल-11 से बाहर कर दिया। लेकिन रॉयल्स को अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए खुद को तो एक भी मैच नहीं जीतना होगा। लेकिन आज शाम चार बजे होने वाले मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के मैच में दिल्ली का जीतना जरूरी है। वही रात 8 बजे से पुणे में होने वाले किंग्स इलेवन पंजाब व चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में चन्नई अगर पंजाब को हरा दे तो रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। एेसे में रॉयल्स की उम्मीद चेन्नई व दिल्ली की जीत पर टिकी हैं। क्योकि पॉइंट टेबल में रॉयल्स अंकतालिका में 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। एेसे में अब मुंबई व किंग्स इलेवन में से कोई टीम जीतती है तो उनके भी रॉयल्स के बराबर 14 अंक हो जाएंगे और फैसला रन रेट से होगा। चौथी टीम के लिए राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच जंग बची हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (18 अंक, 14 मैच), चेन्नई सुपर किंग्स (16 अंक, 13 मैच) और कोलकाता नाइटराइडर्स (16 अंक, 14 मैच) प्लेऑफ में जगह बना चुके हैं। प्लेऑफ के अंतिम स्थान के दावेदारों में राजस्थान रॉयल्स 14 मैचों से 14 अंक बना चुका है और उसका नेट रनरेट -0.250 है। मुंबई इंडियंस के 13 मैचों से 12 अंक है और उसका नेट रनरेट 0.384 है। एक अन्य दावेदार किंग्स इलेवन के 13 मैचों से 12 अंक है लेकिन उसका नेट रनरेट -0.490 है।

Home / Jaipur / आइपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए राजस्थान रॉयल्स नहीं जीतना होगा अब एक भी मैच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो