scriptसम्मान पाकर खिले खिलाडिय़ों के चेहरे, 7 को महाराणा प्रताप और 2 को मिला गुरु वशिष्ठ अवार्ड | rajasthan sports award | Patrika News
जयपुर

सम्मान पाकर खिले खिलाडिय़ों के चेहरे, 7 को महाराणा प्रताप और 2 को मिला गुरु वशिष्ठ अवार्ड

कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स के पदक विजेताओं का भी हुआ सम्मान

जयपुरSep 25, 2018 / 01:22 pm

Mridula Sharma

jaipur

सम्मान पाकर खिले खिलाडिय़ों के चेहरे, 7 को महाराणा प्रताप और 2 को मिला गुरु वशिष्ठ अवार्ड

जयपुर. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाले राजस्थान के खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों को राज्य सरकार ने सर्वोच्च खेल पुरस्कार से सम्मानित किया। सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में खेलमंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने 7 खिलाडिय़ों को महाराणा प्रताप अवार्ड और प्रशिक्षकों को गुरु वशिष्ठ अवार्ड से नवाजा। इस दौरान कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स के पदक विजेता खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया है और उदीयमान खिलाडिय़ों को दी राइजिंग स्टार अवार्ड से नवाजा गया।
इन्हें मिला प्रताप अवार्ड
2016 रियो डी जिनेरियो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकीं सपना पूनिया, ओलंपियन खेताराम और तीरंदाज सर्वेश पारीक को को वर्ष 2016-17 के लिए महाराणा प्रताप अवार्ड से सम्मानित किया गया, वहीं वर्ष 2017-18 के लिए पैरा एथलीट सुमन ढाका, साइक्लिस्ट मनोहर लाल, पैरालंपियन सुंदर सिंह गुर्जर और जिम्नास्ट अभिलेख पाराशर को प्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान साइक्लिंग के कोच महेश कुमार रंगा और रोलबॉल कोच रमेश सिंह को गुरु वशिष्ठ सम्मान दिया गया।
यह मिला पुरस्कार
खेलमंत्री ने समारोह में महाराणा प्रताप अवॉर्डी को एक-एक लाख रुपए का चेक, महाराणा प्रताप की कांस्य प्रतिमाएं ब्लेजर , टाई तथा गुरु वशिष्ठ अवॉर्डी को एक-एक लाख रुपए का चेक व गुरु वशिष्ठ की कांस्य प्रतिमाए प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए।
अवार्ड ऑफ एक्सिलेंस
समारोह में कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले नौ खिलाडिय़ों को पुरस्कार राशि का चेक और अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड ऑफ एक्सिलेन्स के तहत एशियाई खेलों में पदक विजेता खिलाडिय़ों को ओमप्रकाश (नौकायन) को 30 लाख, रजत चौहान (तीरंदाजी) शलिनी पाठक और मनप्रीत कौर (कबड्डी) और जितेन्द्र सिंह (घुड़सवारी) को 20-20 लाख रुपए, जबकि अपूर्वी चंदेला (निशानेबाजी), राजूलाल चौधरी और दीपक हुड्डा (कबड्डी) को 10-10 लाख रुपए का पुरस्कार मिला।
इन्हें मिला राइजिंग स्टार अवॉर्ड
शंकर लाल, रतिराम सैनी (एथलेटिक्स), शताब्दी अवस्थी (पैरा-एथलेटिक्स), विवान कपूर, दिव्यांश पंवार, अली अमन इलाही, यशावर्धन, बरखा चौहान, दिशांत गुप्ता, दर्शना राठौड़, यशा सिंह, कार्तिकी शेखावत (सभी निशानेबाजी), उदिति मिश्रा, अवलोकित सिंह , जयराज सिंह (सभी स्क्वॉश), अजहरुद्दीन (भारोत्तोलन), निशा शर्मा, राजवीर सिंह भाटी (बास्केटबॉल), सोनू जाट, प्रवेश कुमार (वालीबॉल), भोपाल सिंह, अर्जुन लाल, रूपेन्द्र सिंह (रोंइग), फिरदौस कायमखानी, तनिष्क कासवान (तैराक), अरुंधती चौधरी, लक्ष्य चाहर, ललिता (मुक्केबाजी), गिरराज सिंह, प्रखर आसावा, हेमेन्द्र चौधरी (गोल्फ) और शुभम पटेल (बास्केटबॉल)।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो