जयपुर

छात्रसंघ चुनाव की मतगणना आज: 11 बजे खुलेंगी पेटियां, शाम तक बन जाएगी छात्रों की सरकार

www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरSep 11, 2018 / 11:54 am

santosh

छात्रसंघ चुनाव की मतगणना आज: 11 बजे खुलेंगी पेटियां, शाम तक बन जाएगी छात्रों की सरकार

जयपुर। जोधपुर संभाग में सोमवार को छात्रसंघ चुनाव होने के साथ प्रदेशभर में मतदान पूरा हो गया। अब मंगलवार को राजस्थान विवि सहित प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव की मतगणना होगी। मतगणना सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इसके परिणाम शाम तक घोषित हो जाएंगे। राजस्थान विवि में मतगणना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। विवि में अपेक्स पदों के लिए मतगणना मानविकी सभागार में होगी।
 

सभागार में अंदर केवल मतगणना के तैयार की गई 80 टीमें और 31 प्रत्याशी या उनके एजेंट रहेंगे। मतगणना को लेकर सोमवार को मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. वी.वी. सिंह ने मतगणना में शामिल कर्मचा।_रियों और शिक्षकों व पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। मतगणना के लिए 80 लोगों की टीम बनाई गई है। मतगणना से पहले मतपेटियों को सुरक्षा के बीच मतगणना स्थल तक लाया।_ जाएगा। छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय में कमरे को खोलकर मतपेटियां बाहर निकाली जाएंगी। नौ बजे कॉलेजों में मतपेटियां भेजी जाएंगी।
 

बंद रहेगी लाइब्रेरी, कक्षाएं व स्कूल
मंगलवार को मतगणना होने के कारण विवि और संघटक कॉलेजों में शैक्षणिक अवकाश रखा गया है। मतगणना में बड़ी संख्या में शिक्षकों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगी होने के कारण शैक्षणिक अवकाश रखा गया है। मतगणना के दौरान प्रशासनिक काम यथावत होगा। विवि परिसर में लाइब्रेरी व बच्चों का नर्सरी स्कूल भी बंद रहेगा।
 

चूरू में कल मतगणना
चूरू जिले में छात्रसंघ चुनाव की मतगणना बुधवार को होगी, क्योंकि वहां मुख्यमंत्री का दौरा चल रहा है। ऐसे में कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए कलक्टर ने मतगणना बुधवार को कराने के संबंध में उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है।
 

यातायात व्यवस्था में बदलाव
छात्रसंघ चुनाव मतगणना के दौरान मंगलवार को यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। राजस्थान विवि, राजस्थान कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, महाराजा कॉलेज, महारानी कॉलेज व अन्य कॉलेजों के सामने मुख्य मार्गों पर छात्रों की ज्यादा भीड़ रहने की संभावना को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था की जाएगी। विवि व कॉलेजों के सामने सभी वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी। मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार के वाहन नहीं ले जा सकेंगे।
 

वाहनों को पहले ही डायवर्ट कर दिया जाएगा। जेडीए की तरफ से गांधी सर्किल की तरफ आने वाले यातायात को जरूरत पडऩे पर सर्किल से डायवर्ट कर शांन्ति पथ एवं रामबाग सर्किल की तरफ निकाला जा सकेगा। ओ.टी.एस की तरफ से गांधी सर्किल की तरफ आने वाले ट्रैफिक को बजाज नगर तिराहे से डायवर्ट कर टोंक पुलिया के नीचे से लक्ष्मी मंदिर होकर निकाला जाएगा। रायल्टी तिराहा से गांधी सर्किल की तरफ आने वाले यातायात को झालाना बाईपास होकर निकाला जाएगा।
 

गांधी नगर मोड एवं यूनिवर्सिटी मोड से जे.एल.एन मार्ग पर आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकता पडऩे पर डायवर्ट कर लक्ष्मी मन्दिर, टोंक पुलिया के पास से बजाज नगर थाना बजाज नगर तिराहा होकर ओ.टी.एस की तरफ निकाला जाएगा। महारानी कॉलेज पर मतगणना के दौरान अशोका मार्ग पर आवश्यकता होने पर एम.आई. रोड एवं अशोका मार्ग पर नियमित चलने वाले वन-वे को हटाया जाएगा। राजस्थान विश्वविद्यालय, राजस्थान कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, महाराजा कॉलेज, महारानी कॉलेज के सामने मुख्य मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।

Home / Jaipur / छात्रसंघ चुनाव की मतगणना आज: 11 बजे खुलेंगी पेटियां, शाम तक बन जाएगी छात्रों की सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.