scriptनियमों में चूक छात्रनेताओं को पड़ सकती है भारी, जानें कौनसे हैं जरूरी नियम | rajasthan students union election 2019 rules leaders code of conduct | Patrika News
जयपुर

नियमों में चूक छात्रनेताओं को पड़ सकती है भारी, जानें कौनसे हैं जरूरी नियम

Students Union Election 2019 : राजस्थान विश्वविद्यालय ने जारी की अधिसूचना, आचार संहिता लागू ( code of conduct applicable )
 
 

जयपुरAug 19, 2019 / 04:38 pm

Deepshikha Vashista

student union election

नियमों में चूक छात्रनेताओं को पड़ सकती है भारी, जानें कौनसे हैं जरूरी नियम

जयपुर. Rajasthan Students Union Election 2019 : राजस्थान विश्वविद्यालय ( Rajasthan Univeristy ) में छात्रसंघ चुनावों ( Student Union Election Date ) की आचार संहिता लग गई हैं। आचार संहिता लगने के साथ ही पुलिस ने विश्वविद्यालय को पत्र भेज कर लिंगदोह कमेटी की पालना करवाने के लिए कहा है। वहीं, आचार संहिता का उल्लंघन ( Code of Conduct ) करने वाले छात्रनेताओं एवं प्रत्याशियों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा।
इन नियमों की पालना करना जरूरी, नहीं तो होगी कार्रवाई ( Code of Conduct Applicable ) :

-जाति और समुदाय के आधार पर वोट की अपील नहीं की जाएगी।

-प्रत्याशी वोटर्स को लुभाने के लिए रिश्वत या कोई अन्य प्रलोभन, धमकी नहीं देगा।
– प्रत्याशी धर्म, जाति, समुदाय, भाषा आधारित किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होगा। साथ ही ऐसी कोई भी गतिविधि नहीं करेगा, जिससे वैमनस्यता और तनाव बढ़े।
-प्रत्याशी किसी भी तरह का भ्रष्ट आचरण नहीं करेगा।
-छात्रसंघ प्रत्याशी का आपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए।

-छात्रसंघ चुनाव के दौरान प्रिंटेड प्रचार सामग्री काम नहीं ली जाएगी। केवल चिह्नित स्थानों पर ही हस्त ििर्नमत प्रचार सामग्री लगाई जा सकेगी।
-कैम्पस के बाहर कोई प्रचार गतिविधि जैसे जुलूस, मीटिंग नहीं किए जा सकेंगे।
-चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा पांच हजार रुपए।

छात्रसंघ चुनाव का आचार संहिता लागू हो गई है। अब जो छात्र इसका पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

– जीपी सिंह, डीएसडब्ल्यू
यह भी पढ़ें

rajasthan students union election : छात्रनेताओं को बस अपनी जीत की ही चिंता, शहर को पोस्टर्स से किया गंदा

इनका यह कहना-

आचार संहिता लगने के साथ ही पुलिस की नजर है। विश्वविद्यालय परिसर के बाहर किसी भी तरह की प्रचार प्रसार सामग्री दिखाई दिए जाने पर उसे जब्त कर लिया जाएगा। विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर चुनाव तक पुलिस की तैनाती 24 घंटे के लिए कर दी गई हैं।
नेमीचंद, थानाधिकारी, गांधीनगर


अधिसूचना जारी होने के बाद अब सिर्फ विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से ही प्रवेश मिलेगा। वह भी जिसके बाद आईडी कार्ड व प्रवेश पत्र है वही प्रवेश कर पाएंगे। कोई भी अनाधिकृत रूप से प्रवेश करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
डॉ.गजेन्द्र पाल सिंह, डीएसडब्लयू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो