scriptR U Syndicate Meeting- सेवानिवृति के बाद शिक्षक नहीं बन सकेंगे प्रोफेसर | Rajasthan University#syndicate Meeting | Patrika News
जयपुर

R U Syndicate Meeting- सेवानिवृति के बाद शिक्षक नहीं बन सकेंगे प्रोफेसर

Rajasthan University#syndicate Meeting- राजस्थान विश्वविद्यालय से अब सेवानिवृत होने के बाद शिक्षक प्रमोशन का लाभ नहीं ले पाएंगे।

जयपुरNov 16, 2021 / 09:08 pm

Rakhi Hajela

सेवानिवृति के बाद शिक्षक नहीं बन सकेंगे प्रोफेसर

सेवानिवृति के बाद शिक्षक नहीं बन सकेंगे प्रोफेसर,सेवानिवृति के बाद शिक्षक नहीं बन सकेंगे प्रोफेसर,सेवानिवृति के बाद शिक्षक नहीं बन सकेंगे प्रोफेसर,सेवानिवृति के बाद शिक्षक नहीं बन सकेंगे प्रोफेसर,सेवानिवृति के बाद शिक्षक नहीं बन सकेंगे प्रोफेसर


राजस्थान विवि की सिडिंकेट ने एडॉप्ट किया यूजीसी 2018 रेगुलेशन

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय से अब सेवानिवृत होने के बाद शिक्षक प्रमोशन का लाभ नहीं ले पाएंगे। प्रमोश का लाभ अब उन्हीं शिक्षकों को मिलेगा जो शिक्षक विवि में कार्यरत होंगे। राजस्थान विवि ने मंगलवार को सिंडीकेट बैठक में यूजीसी के 2018 वाले रेगुलेशन को एडॉप्ट कर लिया। सिडिंकेट में दूसरा महत्वपूर्ण प्रस्ताव ग्रीवेन्स कमेटी की मिनट्स को अप्रूव कर दिया गया। इन मिनिट्स के अप्रूव होने से 2013 और 2018 में यूनिवर्सिटी में आए करीब 60 शिक्षकों को अपनी पूर्व की राजकीय सेवा की गणना करके प्रमोशन में लाभ दिया जाएगा। वहीं हाल में ही में एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर पद पर प्रमोशन पाने वाले वर्किंग शिक्षकों के प्रस्ताव को भी मंजूर कर लिया गया। वहीं सेवानिवृत शिक्षकों के प्रमोशन के प्रस्ताव को अभी पास नहीं किया गया है और इसका फैसला राज्य सरकार पर छोड़ा गया है और सरकार को स्थिति स्पष्ट करने के लिए पत्र भी लिखा है। सिंडिकेट बैठक में 47 एजेंडे रखे गए, जिनमें से अधिकत्तर का पास कर दिया गया, या फिर उन्हें डेफर कर दिया गया। बैठक में 12 सदस्यों में आठ सदस्य उपस्थित हुए जिनमें सात ने प्रस्तावों की मंजूरी पर हस्ताक्षर किए व एक सदस्य बैठक को बीच में ही छोड़कर चले गए।

Home / Jaipur / R U Syndicate Meeting- सेवानिवृति के बाद शिक्षक नहीं बन सकेंगे प्रोफेसर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो