जयपुर

संकट की इस घड़ी में ‘राजस्थान वक्फ बाेर्ड’ भी आया आगे, जरूरतमंद परिवाराें तक पहुंचा रहा है राशन सामग्री

राजधानी जयपुर में काेराेना संक्रमण ( Coronavirus In Jaipur ) के चलते राेज कमाकर जिंदगी जीने वाले परिवाराें काे गुजर बसर करना भी मुश्किल हाे गया है। जिसके चलते राज्य वक्फ बाेर्ड ( Rajasthan Waqf Board ) ने जरूरतमंद परिवाराें तक राशन सामग्री पहुंचाने का निर्णय लिया है।

जयपुरApr 04, 2020 / 08:40 pm

abdul bari

Rajasthan Waqf Board Distributed Food Items During Lockdown

जयपुर
राजधानी जयपुर में काेराेना संक्रमण ( Coronavirus In Jaipur ) के चलते राेज कमाकर जिंदगी जीने वाले परिवाराें काे गुजर बसर करना भी मुश्किल हाे गया है। जिसके चलते राज्य वक्फ बाेर्ड ( Rajasthan Waqf Board ) ने जरूरतमंद परिवाराें तक राशन सामग्री पहुंचाने का निर्णय लिया है। राशन सामग्री वितरण के लिए शहर के अलग-अलग स्थानाें पर जिम्मेदारों की टीम का गठन किया गया, जाे लाेगाें काे राशन वितरण के साथ-साथ साेशल डिस्टेंस मेंटेंन के प्रति जागरूक भी कर रही है। यह टीमें राेजाना दाे साै जरूरतमंद परिवाराें तक राशन सामग्री पहुंचा रही हैं।

कार्य मे कंधे से कंधा मिला कर सभी हुए एकजुट

राजस्थान वक्फ बाेर्ड चेयरमैन ( Rajasthan Waqf Board Chairman ) डॉ. खानू खां बुधवाली अब रोजाना 200 किट खाद्य सामग्री एवं 200 पैकेट खाने के जरूरतमंद परिवाराें तक पहुंचा रहे हैं। बोर्ड के सीईओ मुकर्रम शाह और सम्पदा अधिकारी अकील अहमद एवं बोर्ड के कर्मचारी इस कार्य मे कंधे से कंधा मिला कर साथ दे रहे हैं।
डॉ. खानू खां बुधवाली ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राजस्थान वक्फ बाेर्ड राेजाना 200 किट खाद्य सामग्री एवं 200 पैकेट खाने के जरूरतमंद परिवाराें तक पहुंचा रहा है, जिले की वक़्फ़ कमेटी और दरगाह कमेटी को लाख-पचास हज़ार रुपए अपने फण्ड से खर्च कर क्षेत्र में खाद्य सामग्री और खाना उपलब्ध करवाने के लिए अनुमति दी गई है। जगह-जगह पाइंट बनाकर वितरण करने के आदेश दिए है। साथ ही काेराेना संक्रमण ( Coronavirus In Rajasthan ) राेकने के लाेगाें से साेशल डिस्टेंस रखने की अपील भी की जा रही है। राशन सामग्री के तहत 10 किलो आटा, 2 किलो दाल, 2 किलो चावल, 1 किलो तेल, 2 किलो आलू, 2 किलो प्याज सहित अन्य मसाले और आवश्यक सामग्री वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह राशन सामग्री कर्फ्यू ग्रस्त इलाकाें के साथ-साथ अन्य इलाकाें में जहां स्थिति खराब है, वहां भी पहुंचाई जाएगी। जयपुर के अलावा अन्य जिलाें में जिला वक्फ कमेटियाें काे लाेगाें तक राहत पहुंचाने के निर्देश दिए है। इसके लिए वक्फ बाेर्ड के अधिकारी, कर्मचारियाें के साथ अन्य समाजसेवी भी जाेड़े गए है।

बुधवाली ने कहा कि इस समय प्रशासन काे सहयाेग करें और अफवाहाें पर ध्यान देने की बजाय गाइडलाइन फाॅलाे करें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिन इलाकाें में काेराेना पाॅजिटिव मरीज मिले है, वे घबराएं नहीं, अपने घराें में ही रहें। घराेे में रहकर ही नमाज अदा करें। स्क्रीनिंग के समय आने वाली मेडिकल टीम, पुलिस और प्रशासन का सहयाेग करें। प्रत्येेक घर की स्क्रीनिंग करवाएं, काेराेना से बचाव से संबंधित गाइडलाइन फाॅलाे करें।
यह खबरें भी पढ़ें…

CM ने गठित कीं दो टास्क फोर्स, राजस्थान में लॉकडाउन से आगे की रणनीति पर काम शुरू



चांद के उलटा होने की अफवाह आग की तरह फैली, अनहोनी से बचने के लिए लोग करने लगे कुछ ऐसा…
राजस्थान में एक दिन में आए 46 नए कोरोना पॉजिटिव, जानिए जयपुर के रामगंज का हाल…

Home / Jaipur / संकट की इस घड़ी में ‘राजस्थान वक्फ बाेर्ड’ भी आया आगे, जरूरतमंद परिवाराें तक पहुंचा रहा है राशन सामग्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.