जयपुर

अगले पांच दिन इन जगहों पर पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड, जारी हुआ अलर्ट

पहाड़ों जगहों पर हो रही बर्फबारी और शीतलहर ने देश के मैदानी इलाकों में ठंड को बढ़ा दिया है।

जयपुरJan 19, 2021 / 11:39 am

santosh

जयपुर। पहाड़ों जगहों पर हो रही बर्फबारी और शीतलहर ने देश के मैदानी इलाकों में ठंड को बढ़ा दिया है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी जयपुर के दूरदराज की जगहों के अलावा सीकर, माउंटआबू, श्रीगंगानगर सहित अन्य जगहों पर कोहरे के साथ ही कंपाने वाली ठंड में बढ़ोतरी देखी गई। मंगलवार को उत्‍तरी राजस्‍थान में घना कोहरा छाने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इससे गलन भरी सर्दी का असर ओर तेज होगा। वहीं शनिवार से कोहरे में कमी आने लगेगी। ज्यादातर जगहों पर रात का तापमान इस सप्ताह तीन डिग्री तक कम होने के बाद अगले सप्ताह से तीन डिग्री तक बढ़ेगा।

छाएगा घना कोहरा
मौसम विभाग जयपुर केंद्र के अधिकारियों के मुताबिक राजस्‍थान में भी अगले पांच दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा और ठंड में बढ़ोतरी होगी। एक हफ्ते बाद ही ठंड में कुछ कमी दर्ज की जाएगी। जयपुर में मंगलवार सुबह दूरदराज की जगहों पर घना कोहरा देखने को मिला, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जयपुर का आज सुबह का तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया, हालांकि ठंडी हवाओं का दौर जारी है। जोबनेर का बीती रात का तापमान 6.5 डिग्री दर्ज किया गया। फतेहपुरा का न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया।

यहां के लिए अलर्ट जारी
वायुमंडल में सक्रिय हुए परिसंचरण तंत्र और पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते सर्दी के तेवर इस सप्ताह पूरी तरह से हावी रहेंगे। छह जगहो पर मौसम विभाग ने आज घने कोहरे और शीतलहर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया, है। झुंझुनू, सीकर, अलवर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, नागौर, जैसलमेर सहित अन्य जगहों पर शीतलहर और घना कोहरा छाने के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रमख जगहों का तापमान
बीते 24 घंटे में प्रदेश में दिन के साथ-साथ रात के तापमान में दो डिग्री का इजाफा दर्ज किया गया। सोमवार रात को माउंटआबू का तापमान तीन डिग्री, गंगानगर का 7.8, चूरू का 8.6, बीकानेर का 8.5, फलौदी का 8.2, जैसलमेर का 6.7, बाडमेर का 7.1, भीलवाडा का 8.8, वनस्थली का 9.4, जयपुर का 10.4, पिलानी का 6.9, सीकर का 9.5 डिग्री सेलिसयस तापमान दर्ज किया गया। जयपुर के रात के तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं दिन का अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सबसे अधिक दिन का तापमान चितौड का 27.5, डबोक का 27.4, जोधपुर का 25.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

दो उड़ान डायवर्ट होकर पहुंची जयपुर एयरपोर्ट
देश में मौसम के बिगड़े मिजाज से सबसे ज्यादा परेशानी हवाईयात्रियों को देखने को मिल रही है। अपने गंतव्य तक कम समय में पहुंचने के लिए लोग हवाईयात्रा का सहारा ले रहे हैं किंतु घना कोहरा छाने की वजह से विमान डायवर्जन के कारण यात्रा से अधिक समय यात्रियों का विमान डायवर्ट होने के कारण खराब हो रहा है। मंगलवार सुबह भी 9 बजे और 10 बजे के करीब दिल्ली में घना कोहरा छाने की वजह से स्पाइसजेट एयरलाइन की दो उड़ानों को जयपुर डायवर्ट किया गया। यह दोनों उड़ानें बेंगलुरू से दिल्ली जा रही थी। एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक अब विमान को 11 बजे के करीब दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा।

Home / Jaipur / अगले पांच दिन इन जगहों पर पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड, जारी हुआ अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.