scriptअगले 48 घंटे में पूर्वी राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश के संकेत, तेज हुई बादलों की आवाजाही | Rajasthan Weather Forecast 6 September 2019, Heavy Rain in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

अगले 48 घंटे में पूर्वी राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश के संकेत, तेज हुई बादलों की आवाजाही

Rajasthan Weather Forecast: मौसम विभाग ( Rajasthan Weather ) ने अगले 48 घंटे में पूर्वी राजस्थान के सात जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश ( Heavy Rain in Rajasthan ) होने का पूर्वानुमान जारी किया है…

जयपुरSep 06, 2019 / 08:54 am

dinesh

1565689859rain-in-bhopal.jpg

Rain In Rajasthan : जल संसाधन विभाग नहीं बता पा रहा कहां हो रही है बारिश,Rain In Rajasthan : जल संसाधन विभाग नहीं बता पा रहा कहां हो रही है बारिश,,,,,,,

जयपुर। आगामी 15 सितंबर तक प्रदेश के पूर्वी इलाकों से मानसून ( Monsoon ) विदा होने की औपचारिक घोषणा मौसम विभाग ( IMD ) करने वाला है। लेकिन उससे पहले पूर्वी भागों में बादलों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। मौसम विभाग ( Rajasthan Weather Forecast ) ने अगले 48 घंटे में पूर्वी राजस्थान के सात जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश ( Heavy Rain in Rajasthan ) होने का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर में दिन में पारा 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज हो गया है। जैसलमेर, चूरू, श्रीगंगानगर में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आस पास रेकॉर्ड होने पर गर्मी के तेवर तीखे बने हुए हैं।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़ और सीकर के कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हरियाणा के उत्तरी इलाकों में सक्रिय चक्रवाती तंत्र के असर से उत्तर पूर्वी राज्यों में मौसम तंत्र अगले दो तीन दिन सक्रिय रहने और बारिश होने की संभावना है।
बीते 24 घंटे में कोटा, उदयपुर और जोधपुर में छितराई बारिश हुई। राजधानी जयपुर में दिन व रात में पारा स्थिर रहा लेकिन गर्मी और उमस के तेवर तीखे बने रहे हैं। आज सुबह शहर में बादलों की आवाजाही बनी रही है वहीं सुबह छह बजे शहर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में अगले 24 घंटे में बादल छाए रहने और तेज रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
बीसलपुर बांध की सहायक नदियों में पानी का बहाव तेज
बीसलपुर डेम ( Bisalpur Dam ) कई दिनों से लगातार छलक रहा है। स्टोरेज क्षमता से ज्यादा पानी की आवक रहने के कारण डेम के गेट ओवरफ्लो होने के 15 दिन बाद भी खुले हैं और बीते 24 घंटे में गेट की उंचाई के साथ ही डेम से पानी से पानी की निकासी भी दोगुना की गई है। वहीं आज सुबह डेम के एक और गेट को दो मीटर उंचाई तक खोलकर पानी की निकासी 36060 क्यूसेक कर दी गई है। बांध परियोजना अधिकारियों के अनुसार भीलवाड़ा, चित्तौड़, राजसमंद और अजमेर में हुई बारिश के कारण बीसलपुर डेम में पानी की आवक में सहायक नदियों में भी पानी का बहाव तेजी से हो रहा है। जिसके चलते बीती शाम डेम के खुले दो गेटों की उंचाई एक से बढ़ाकर दो मीटर की गई है। वहीं आज सुबह 6.45 बजे डेम के एक और गेट को खोलकर पानी की निकासी भी 36060 क्यूसेक की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो