scriptराजस्थान में पलटा मौसम: कई जिलों में आंधी चली और बारिश हुई | rajasthan weather forecast today 1 may | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में पलटा मौसम: कई जिलों में आंधी चली और बारिश हुई

प्रदेश के उपर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके असर से कई जिलों में शनिवार को मौसम में बदलाव आने से धूलभरी आंधी चली, उसके बाद बूंदाबांदी हुई।

जयपुरMay 01, 2021 / 07:58 pm

Kamlesh Sharma

rajasthan weather forecast today 1 may

प्रदेश के उपर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके असर से कई जिलों में शनिवार को मौसम में बदलाव आने से धूलभरी आंधी चली, उसके बाद बूंदाबांदी हुई।

जयपुर. प्रदेश के उपर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके असर से कई जिलों में शनिवार को मौसम में बदलाव आने से धूलभरी आंधी चली, उसके बाद बूंदाबांदी हुई। इससे गर्मी का असर और बढ़ गया। आबूरोड क्षेत्र में दोपहर बाद मौसम बदला और तेज बारिश व ओले गिरे।
कोटा, सीकर, जयपुर में धूलभरी आंधी चली। कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। राजधानी में शनिवार सुबह कुछ स्थानों पर बूंदाबादी हुई। धूलभरी आंधी के कारण विजिबिलिटी भी कम हो गई। जिसके चलते दुपहिया वाहन चालकों को परेशानी हुई।
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक आरएस शर्मा ने बताया कि आगामी दो दिनों के दौरान कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं थंडर स्टॉर्म के साथ हल्के दर्जे की बारिश और धूल भरी आंधी या अचानक तेज हवाएं चलने के आसार हैं। 3-4 मई को केवल हल्के दर्जे का मेघ गर्जन होने की संभावना है। 5-6 मई से एक बार पुन: थंडर स्टॉर्म व बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।
सीकर में बदला मौसम
सीकर जिले में मौसम ने शनिवार को फिर बहुरंगी रूप दिखाया। बीती शाम की आंधी व हल्की बरसात के बाद अंचल में सुबह मौसम साफ रहा। लेकिन, दोपहर तक धूप के बाद तीन बजे मौसम ने फिर तेवर बदल लिए। अचानक हवाओं की रफ्तार तेज होने के साथ बादल घिर आए और देखते ही देखते सीकर शहर, खंडेला, धोद तथा आसपास के कई इलाकों में बरसने लगे। जिसका दौर अब भी धीमे व मध्यम गति से जारी है। इससे जिले का मौसम भी खुशनुमा हो गया है। गौरतलब है कि इससे पहले मौसम विभाग शेखावाटी सहित प्रदेश के 20 जिलों में आंधी व हल्की बरसात का अलर्ट जारी किया था।

Home / Jaipur / राजस्थान में पलटा मौसम: कई जिलों में आंधी चली और बारिश हुई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो