scriptराजस्थान मौसमः 15 साल का रेकॉर्ड टूटा, माउंट आबू में पारा पहुंचा -4 डिग्री | rajasthan weather forecast today mount abu temperature | Patrika News
जयपुर

राजस्थान मौसमः 15 साल का रेकॉर्ड टूटा, माउंट आबू में पारा पहुंचा -4 डिग्री

माउंट आबू में सोमवार को पारा माइनस चार डिग्री पर पहुंच गया। यहां तापमान ने 15 साल का रेकॉर्ड तोड़े। कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित हुआ।

जयपुरJan 25, 2021 / 07:58 pm

Kamlesh Sharma

rajasthan weather forecast today mount abu temperature

माउंट आबू में सोमवार को पारा माइनस चार डिग्री पर पहुंच गया। यहां तापमान ने 15 साल का रेकॉर्ड तोड़े। कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित हुआ।

जयपुर। प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर सर्दी की ओर करवट ले ली है। पश्चिम विक्षोभ के कारण प्रदेश के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान में एक साथ सात से दस डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। माउंट आबू में सोमवार को पारा माइनस चार डिग्री पर पहुंच गया। यहां तापमान ने 15 साल का रेकॉर्ड तोड़े। कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित हुआ। सवेरे दांत किटकिटा देने वाली सर्दी के चलते लोगों को भारी भरकम ऊनी लबादों का सहारा लेना पड़ा।
कड़ाके की ठंड से बचाव को लेकर लोग दिन चढऩे तक रजाइयों में ही दुबके रहे। अधिकतम तापमान में भी 0.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से तापमापी का पारा 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, प्रदेश में शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में ज्यादा रहा। जिससे दृश्यता भी प्रभावित रही। ओस से फसलें भी नम रही।
जिसका असर जन जीवन पर भी देखने को मिला। दोपहर में तेज धूप भी नम हवाओं पर भारी रही। शाम होते-होते सर्दी का असर बढ़ता गया। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं चुरू, पिलानी और भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से कम रहा।
माउंट आबू में जनवरी के अंतिम सप्ताह में 15 साल के 25 जनवरी के आंकड़े
2006 में 25 जनवरी को 2 डिग्री, 2007 में 5 डिग्री, 2008 में 1, 2009 में 5, 2010 में 3, 2011 में 4.4, 2012 में 3.4, 2013 में 3, 2014 में 1, 2015 में 4, 2016 में 3, 2017 में 10.4, 2018 में 1.4, 2019 में 3.2, 2020 में 4 और 2021 में 25 जनवरी को (-4) डिग्री तापमान रहा। न्यूनतम तापमान के (-4) डिग्री पर चले जाने से गत पंद्रह वर्षों का रिकार्ड टूट गया।
गिरेगा तापमान, बढ़ेगी सर्दी
इधर, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सर्दी का असर और बढ़ेगा। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। जिससे सर्दी एक बार फिर अपना रूप दिखाएगी। लेकिन दिन में धूप तथा वातावरण हल्का गर्म बना रहेगा। वहीं प्रदेश में यह सप्ताह पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा। बरसात की कोई भी संभावना नहीं है।

Home / Jaipur / राजस्थान मौसमः 15 साल का रेकॉर्ड टूटा, माउंट आबू में पारा पहुंचा -4 डिग्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो