जयपुर

राजस्थान मौसम: इन जिलों में हुई झमाझम बारिश, 15 और 16 जुलाई को भारी बारिश की संभावना

मानसून कमजोर होने के कारण बारिश का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 14 और 15 जुलाई को भीलवाड़ा, बारां, चित्तौडगढ़, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर, जालौर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

जयपुरJul 12, 2020 / 09:00 pm

Kamlesh Sharma

मानसून कमजोर होने के कारण बारिश का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 14 और 15 जुलाई को भीलवाड़ा, बारां, चित्तौडगढ़, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर, जालौर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

जयपुर। मानसून कमजोर होने के कारण बारिश का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 14 और 15 जुलाई को भीलवाड़ा, बारां, चित्तौडगढ़, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर, जालौर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं सीकर, झुंझुनूं, अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, भरतपुर, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, अलवर, बारां, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बूंदी और टोंक जिले में भारी बारिश जो सकती है। वहीं जयपुर सहित कई जिलों में रविवार को झमाझम बारिश हुई। राजधानी में सुबह से आसमान में कालीघटाएं छा गई। ऐसे में मौसम सुहाना हो गया। ऐसे में हवा में 80 फीसदी आद्र्रता दर्ज की गई। शाम को शहर में अलगद्व—अलग इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई। रात को तापमान में सात डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। श्रीगंगानगर में शाम को तेज बारिश हुई।
सुबह रिमझिम, दोपहर बाद तेज बारिश
उदयपुर शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को अलग-अलग समय में बरसात हुई। शहर में सुबह करीब 9 बजे रिमझिम का दौर शुरू हुआ, जो करीब एक घंटे तक बना रहा। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में तेज बरसात हुई। दिन में धूप निकलने के बाद दोपहर करीब 3 बजे 15-20 मिनट के लिए तेज बरसात हुई। जिले के मेनार और आसपास के क्षेत्र में आधा घंटा तेज बरसात हुई। इधर, लूणदा में 10 मिनट मध्यम तेज के साथ ही भटेवर, कानोड़, झल्लारा, सिंदु, वल्लभनगर, जयसमंद, बाठेड़ाखुर्द, सराड़ा, घासा, पारसोला आदि क्षेत्रों में भी बरसात हुई।
माउंट आबू में दो इंच बारिश
पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की वादियों में कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश हुई तो कई स्थानों पर हल्की बारिश। सवेरे गहरी धुंध ने आबू की वादियों को अपने आंचल में समेटे रखे। मौसम वेधशाला प्रभारी विजय सिंह के अनुसार रविवार सवेरे आठ बजे समाप्त 24 घंटों में 56.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और अब तक कुल 133.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। शहर के कई स्थानों में तेज बारिश तो कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई। न्यूनतम तापमान 15.4 व अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सावन की पहली झमाझम बारिश
कोटा शहर में रविवार को सावन की पहली झमाझम बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी बह निकला। तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वैसे हाड़ौती में जून व जुलाई में अच्छी बारिश होती है, लेकिन मानसून की बेरुखी से इस बार अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई। बीते 12 दिन से मानसून रूठा हुआ था। सावन के 5 दिन गुजर जाने के बाद रविवार को तेज बारिश हुई। सुबह उमस व गर्मी का जोर रहा। दोपहर बाद काली घटाएं छाई और तेज हवा के साथ बारिश हुई। बारिश का दौर 2.30 बजे से शुरू हुआ, जो 3.30 बजे तक चला। इस बीच 20 एमएम बारिश दर्ज की गई। हवा की रफ्तार 12 किमी प्रति घंटे की रही। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 35.4 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। कोटा में औसत 650 एमएम बारिश होती है, लेकिन अभी तक मात्र 145.8 एमएम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने 14-15 जुलाई को कोटा व उदयपुर संभागों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
बड़ीसादड़ी में डेढ़ इंच बारिश
चित्तौडगढ़. पांच दिन की प्रतीक्षा के बाद जिले में शनिवार रात से विभिन्न क्षेत्रों में मानसून फिर सक्रिय होने के संकेत मिले है। कई जगह रिमझिम बारिश होने से खरीफ बुवाई के बाद पानी का इंतजार कर रहे किसानों को कुछ राहत मिली है। जिले में रविवार शाम 5 बजे समाप्त 24 घंटे में सर्वाधिक 36 मिलीमीटर बारिश बड़ीसादड़ी में दर्ज की गई। इस अवधि में वागन बांध पर 28, डूंगला में 17, बडग़ांव बांध पर 16, भूपालसागर में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
भीलवाड़ा में छितराई बारिश, ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम
भीलवाड़ा.भीलवाड़ा में रविवार को दिनभर आसमान में बादल डेरा जमा रहे। दोपहर दो बजे शहर के कई इलाकों में छितराई बारिश हुई। इससे तपन से राहत मिली। मेघ गर्जन के साथ 20 से 25 मिनट तक बरसात से सड़कों पर पानी भर गया। जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बरसात हुई। जिले के अरवड़, पण्डेर, जमोली, आकोला, बड़लियास समेत कई जगह अच्छी बरसात हुई।

Home / Jaipur / राजस्थान मौसम: इन जिलों में हुई झमाझम बारिश, 15 और 16 जुलाई को भारी बारिश की संभावना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.