scriptमौसम अपडेट: अचानक यूं करवट लेगा मौसम, हाड़ कंपाने वाली सर्दी के बीच इन-इन जिलों में होगी झमाझम बारिश | Patrika News
जयपुर

मौसम अपडेट: अचानक यूं करवट लेगा मौसम, हाड़ कंपाने वाली सर्दी के बीच इन-इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पिछले 24 घंटे में राजस्थान के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट होने पर सर्दी के तेवर और तीखे हो गए।

जयपुरDec 28, 2023 / 01:54 pm

Santosh Trivedi

Rajasthan Weather Update
1/10

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पिछले 24 घंटे में राजस्थान के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट होने पर सर्दी के तेवर और तीखे हो गए।

rajasthan_weather.jpg
2/10

गलन और ठिठुरन से फिलहाल प्रदेशवासियों को राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं।

rajasthan_weather_update.jpg
3/10

31 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है।

rajasthan_weather_today.jpg
4/10

मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन में सर्दी के तेवर और तीखे होने और हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

rajasthan_weather_forecast.jpg
5/10

राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में तेज सर्दी और घने कोहरे का प्रकोप जारी है।

rajasthan_weather_alert.jpg
6/10

कई इलाकों में तड़के से लेकर सूर्योदय के बाद तक घना कोहरा छाए रहने पर जनजीवन प्रभावित रहा।

rajasthan_mousam.jpg
7/10

मौसम विभाग ने आगामी 31 दिसंबर से प्रदेश में मौसम के मिजाज में बदलाव होने और सर्दी के तेवर तीखे होने की चेतावनी दी है।

rajasthan_mousam_update.jpg
8/10

31 दिसम्बर से प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर संभाग सहित अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

rajasthan_imd_weather.jpg
9/10

राजस्थान में जनवरी 2024 के पहले ही दिन पारा गिरने से सर्दी बढ़ सकती है।

imd_mousam_update.jpg
10/10

कोहरे के बीच एक घर की छत पर बैठे हुए कबूतर।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / मौसम अपडेट: अचानक यूं करवट लेगा मौसम, हाड़ कंपाने वाली सर्दी के बीच इन-इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.