जयपुर

राजस्थान मौसम: अचानक पलटा मौसम, अंधड़ के साथ तेज बारिश, पेड़ गिरे, छप्पर उड़े

प्रदेश में बुधवार को दिन में गर्मी के तेवर तीखे रहे। दिन में सूर्य की प्रचंड किरणों ने लोगों को बेहाल कर दिया। शाम को अचानक मौसम पलट गया, तेज आंधी के साथ बारिश हुई। कोटा में अंधड़ व बारिश ने तबाही मचा दी।

जयपुरJun 10, 2020 / 09:08 pm

Kamlesh Sharma

प्रदेश में बुधवार को दिन में गर्मी के तेवर तीखे रहे। दिन में सूर्य की प्रचंड किरणों ने लोगों को बेहाल कर दिया। शाम को अचानक मौसम पलट गया, तेज आंधी के साथ बारिश हुई। कोटा में अंधड़ व बारिश ने तबाही मचा दी।

जयपुर। प्रदेश में बुधवार को दिन में गर्मी के तेवर तीखे रहे। दिन में सूर्य की प्रचंड किरणों ने लोगों को बेहाल कर दिया। शाम को अचानक मौसम पलट गया, तेज आंधी के साथ बारिश हुई। कोटा में अंधड़ व बारिश ने तबाही मचा दी। अंधड़ से पेड़ व खम्भे गिर गए। टीन-टप्पर उड़ गए। भीलवाड़ा के करेड़ा में 40 और शाहपुरा में 15 मिलीमीटर वर्षा हुई। वहीं राजधानी जयपुर में गर्मी के तेवर तीखे रहे। दिन का अधिकतम पारा दूसरे दिन भी 41.7 डिग्री रहा। लगातार दूसरे दिन पारा 41 पहुंचा है। शाम को अचानक मॉैसम पलट गया, आंधी के साथ बूंदाबांदी आई। शाम साढ़े छह बजे पारा गिरकर 34 डिग्री पर आ गया।
इस सप्ताह मिलेगी गर्मी से राहत
मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार गुरुवार से प्रदेश में एक बार फिर अंधड़ संग बारिश होने का अनुमान है। जयपुर व अजमेर संभाग में अधंड़ आने से शेखावाटी के लोगों को इस सप्ताह राहत मिल सकती है। गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं, भीलवाडा, बांसवाडा, बूंदी चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड, प्रतापगढ, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर व पूर्वी राजस्थान के जालौर व पाली जिले में तीस से चालीस किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। कई जगह बादलों की गर्जना के साथ बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।
बारिश संग अंधड़ ने मचाही तबाही
कोटा. शहर के कई इलाकों में बुधवार शाम अंधड़ व बारिश ने तबाही मचा दी। काला तालाब सहित कई क्षेत्रों में इससे पेड़ व खम्भे गिर गए। टीन-टप्पर उड़ गए। पूरे शहर में 15-20 पेड़ गिरने का अनुमान है। इसी दौरान तेज हवा संग टीन का चद्दर उड़ता हुआ एक गाय की गर्दन पर गिरा, इससे गाय की गर्दन कट गई और गाय गंभीर घायल हो गई। शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। शाम को हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार 27 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
करेड़ा में एक घंटे में डेढ़ इंच, शाहपुरा में सवा इंच बारिश
भीलवाड़ा. शहर में दोपहर दो बजे बाद अंधड़ से वाहन चालकों को परेशानी हुई। शहर के कई हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। शास्त्रीनगर में घर के बाहर नीम का पेड़ गिरने से दबकर बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। बेमौसम बरसात के बाद भी करेड़ा में 40 और शाहपुरा में 15 मिलीमीटर वर्षा हुई।
अंधड़ के साथ तेज बारिश, पेड़ गिरे, छप्पर उड़े
सिरोही. शहर समेत जिले के कुछ हिस्सों में अंधड़ के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। अंधड़ से कई जगह पेड़ गिर गए और जगह-जगह टीन-छप्पर उडऩे से काफी नुकसान हुआ है। जिले के शिवगंज क्षेत्र में बुधवार दोपहर तक मौसम साफ था और सूरज की किरणें आग उगल रही थी। शाम करीब सवा चार बजे अचानक आसमां से तेज हवा संग धूल उडऩी शुरू हुई। देखते देखते ही अंधड़ के साथ बारिश शुरू हो गई। धूलभरी के साथ के साथ तेज बारिश से कुछ ही मिनटों में जमीन पर पानी बहना शुरू हो गया।
कांठल में अंधड़ के साथ तेज बारिश
प्रतापगढ़. जिलेभर में तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश से काफी नुकसान हुआ है। कई इलाकों में पेड़ गिर गए। पोल और बिजली लाइनों में भी नुकसान हुआ। वहीं गांवों में कच्चे मकानों में भी नुकसान हुआ है। जिले में दिनभर तेज गर्मी से लोग परेशान रहे। शाम को आंधी के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश के कारण कई पेड़ गिर गए। जिससे गांवों में मार्ग बाधित हो गए। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं शहर में भी देर तक जनजीवन अस्तव्यस्त रहा।
आषाढ़ में सावन सा अहसास
राजसमंद. जिला मुख्यालय के साथ ही कुंभलगढ़ व अन्य क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश के हुई। जिला मुख्यालय पर अचानक शुरू हुई तेज बारिश से कई स्थानों पर सड़कों पर पानी भर गया। तेज हवाओं से होर्डिंग्स लहराते नजर आने लगे। कुंभलगढ़ में पहाड़ी इलाकों में तेज हवाओं से मौसम सुहावना हो गया और बारिश के चलते कई स्थानों पर पानी जमा हो गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.