scriptनए साल के पहले दिन सर्द हवाओं का कहर, जोबनेर, श्रीगंगानगर रहा सबसे ठंडा, जयपुर में भी गिरा पारा | Rajasthan winter weather forecast 1st january cold wave jaipur 6 degre | Patrika News
जयपुर

नए साल के पहले दिन सर्द हवाओं का कहर, जोबनेर, श्रीगंगानगर रहा सबसे ठंडा, जयपुर में भी गिरा पारा

राजस्थान में दिनभर चली सर्द हवाए, नागौर और कोटा में दो किसानों की मौत, रेल और हवाई यातायात अभी भी प्रभावित, ठंड में परेशान हो रहे यात्री

जयपुरJan 01, 2020 / 09:28 pm

pushpendra shekhawat

jaipur

नए साल के पहले दिन सर्द हवाओं का कहर, जोबनेर, श्रीगंगानगर रहा सबसे ठंडा, जयपुर में भी गिरा पारा

देवेन्द्र सिंह राठौड़ / जयपुर। नए साल के पहले दिन बुधवार को हवाओं ने जमकर कहर बरपाया। राजधानी में जहां न्यूनतम पारे में बढ़ोतरी हुई। वहीं श्रीगंगानगर, जैसलमेर और जोबनेर में पारा कम रहा। ऐसे में नागौर और में सर्दी से दो किसान की मौत होना भी सामने आया है।
मौसम विभाग के मुताबिक जोबनेर और श्रीगंगानगर में न्यूनतम पारा 1.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं जैसलमेर में नए साल का पहला दिन गत दस वर्ष में सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम पारा 2.7 डिग्री तक लुढ़क गया। फतेेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री, माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 3.4 तो जयपुर में 6 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने आगामी दो दिन सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा।
प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम पारा करीब पांच डिग्री तक रहेगा। नए साल के पहले सप्ताह में बादल छाए रहने से सर्दी में कमी आ सकती है। अगले तीन-चार दिन बादल, धूलभरी आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है। इससे गलन और ठिठुरन बढ़ेगी साथ ही पारे में उछाल आएगा।
मौसम से एक दर्जन विमान प्रभावित
इधर खराब मौसम के कारण जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन अभी तक प्रभावित हो रहा है। जयपुर से हैदराबाद, भोपाल, बेंगलुरु, हैदराबाद, बैंकॉक समेत कई स्थानों के विमान आधा घंटे से एक घंटे तक देरी से उड़ान भर पाए। इसी प्रकार भोपाल,अहमदाबाद, मुुंबई, गुहावाटी, कुआलांपुर, कोलकाता समेत कई शहरों से विमान देरी से जयपुर पहुुंचे।
साढ़े पांच घंटे देरी से पहुंची मरूधर एक्सप्रेस
वहीं रेल यातायात भी बेपटरी है। जोधपुर से वाराणसी के लिए रवाना हुई गाड़ी संख्या 14866 मरूधर एक्सप्रेस 5 घंटा 28 मिनट देरी से जयपुर पहुंची। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01455 पूणे-जयपुर स्पेशल रेलगाड़ी डेढ़ घटे, गाड़ी संख्या 22308 हावड़ा लिंक एक्सप्रेस 5 घंटा 45 मिनट की देरी से जयपुर पहुंची। इसके अलावा गाड़ी संख्या 12307 जोधपुर सुपरफास्ट परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण 9 घंटे देरी से गुरुवार को सुबह पौने दस बजे जयपुर पहुंचेगी।

Home / Jaipur / नए साल के पहले दिन सर्द हवाओं का कहर, जोबनेर, श्रीगंगानगर रहा सबसे ठंडा, जयपुर में भी गिरा पारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो