scriptराजस्थान में 33 जिला प्रमुखों की लॉटरी निकाली, देखें पूरी लिस्ट | rajasthan zila pramukh lottery | Patrika News

राजस्थान में 33 जिला प्रमुखों की लॉटरी निकाली, देखें पूरी लिस्ट

locationजयपुरPublished: Dec 21, 2019 03:28:50 pm

Submitted by:

santosh

राज्य सरकार ने शनिवार को प्रदेश के सभी 33 जिलों के प्रमुखों की लॉटरी निकाल दी।

jila_pramukh.jpg

जयपुर। राजस्थान में अगले वर्ष जनवरी में संभावित पंचायती राज आम चुनाव 2020 के लिए शनिवार को जिला प्रमुखों की आरक्षण लॉटरी निकाली गई।

 

प्रदेश में जिला प्रमुख की 17 सीट से सामान्य वर्ग के जिला प्रमुख चुने जाएंगे। इसके अलावा 6 एससी, 5 एसटी और 5 सीटों ओबीसी के लिए आरक्षित हुई हैं। 33 में से 16 जिला प्रमुख के पद महिलाओं के लिए आरक्षित हुए हैं।

 

लॉटरी में एससी वर्ग की तीन महिला, एसटी वर्ग की दो महिला, ओबीसी की दो महिला और सामान्य वर्ग में नौ महिलाओं के लिए जिला प्रमुख पद की सीट आरक्षित की गई हैं। जयपुर, जोधपुर और उदयपुर जिलों के प्रमुख सामान्य महिला वर्ग से चुनी जाएंगी।

 

लॉटरी में चूरू, हनुमानगढ़ और करौली जिला प्रमुख का पद अनुसूचित जाति वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हुआ है। इसी प्रकार बांसवाड़ा, जालौर और प्रतापगढ़ जिला प्रमुख का पद अनुसूचित जन के लिए आरक्षित हुआ है। भीलवाड़ा और डूंगरपुर जिला प्रमुख का पद अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हुआ है।

 

नौ जिलों में सामान्य वर्ग के होंगे प्रमुख
अजमेर, बाड़मेर, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, नागौर, सवाईमाधोपुर और सिरोही

आठ जिलों में सामान्य वर्ग की महिला होंगी प्रमुख
बारां, धौलपुर, जयपुर, जोधपुर, पाली, सीकर, टोंक और उदयपुर

दो जिलों में बनेंगे ओबीसी के प्रमुख
अलवर और दौसा

तीन जिलों में प्रमुख बनेंगी ओबीसी वर्ग की महिला
झालावाड़, झुंझुनूं और राजसमंद

तीन जिलों में बनेंगे एसटी वर्ग के प्रमुख
बांसवाड़ा, जालौर और प्रतापगढ़

दो जिलों में प्रमुख होंगी एसटी वर्ग की महिला
भीलवाड़ा और डूंगरपुर

तीन जिलों में एससी वर्ग का होगा प्रमुख
बीकानेर, गंगानगर और कोटा

तीन जिलों में एससी वर्ग की महिला होंगी प्रमुख
चूरू, हनुमानगढ़ और करौली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो