जयपुर

Raksha Bandhan 2020: भाइयों की कलाई पर सजेगी स्वदेशी राखियां, जानें शुभ मुहूर्त

श्रावण के अंतिम सोमवार तथा श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर तीन अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा।

जयपुरJul 22, 2020 / 02:33 pm

Kamlesh Sharma

श्रावण के अंतिम सोमवार तथा श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर तीन अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा।

जयपुर। श्रावण के अंतिम सोमवार तथा श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर तीन अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा। कई विशेष योग संयोग के साथ ही इस बार सुबह साढ़े नौ बजे भद्रा समाप्त होने से बहनें दिनभर भाइयों को राखी बांध सकेंगी।
वहीं, इस बार चाइनीज के बजाय भाइयो की कलाइयों पर स्वदेशी राखियां ही नजर आएंगी। ज्योतिषविदों के मुताबिक इस बार भद्रा दो अगस्त की रात 9.29 बजे से तीन अगस्त की सुबह 9.29 तक रहेगी। इसके बाद पूरे दिन रक्षाबंधन का पर्व रहेगा। वहीं, अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:06 से 12:59 बजे तक रहेगा।
ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया, इस दिन रवियोग, उत्तराषाढ़ नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, आयुष्मान तथा सवार्थसिद्धि योग रहेगा। ज्योतिषाचार्य पं. पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया, तीन अगस्त को आयुष्मान योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, श्रवण नक्षत्र व उत्तरा आषाढ़ नक्षत्र का विशेष संयोग सभी वर्गों के लिए सुख समृद्धि कारक रहेगा।
धीरे-धीरे लौटेगी रौनक
वहीं, रक्षाबंधन में कुछ ही दिन शेष होने पर पुरोहित जी का कटला, परकोटे सहित अन्य बाजारों में राखियों की दुकानें सजने लगी हैं। व्यापारियों ने बताया कि इस बार चीन निर्मित राखियों का बहिष्कार किया है। इससे दाम में करीब 10 से 20 फीसदी की वृद्धि हुई है। वहीं, धीरे-धीरे रौनक लौटेगी।
यहां सजा राखी का बाजार
पुरोहित जी का कटला, त्रिपोलिया बाजार, नाहरगढ़ रोड, राजापार्क, मालवीय नगर, सांगानेर सहित अन्य क्षेत्रों के बाजार राखी से सज गए हैं। पुरोहित जी कटला के दुकानदार राजेन्द्र मदान ने बताया कि बच्चों के लिए इस बार टिकटॉक व पब्जी वाला भाई की रााखियां खास है। टेडी बीयर, स्पाइडर मैन के साथ ही म्यूजिकल राखियां, डोरेमोन सहित अन्य कार्टून कैरेक्टर व बैंड चश्मा वाली राखी भी ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। इन सबके बीच कोरोना ब्वॉय भी खास बना हुआ है। बारीक स्टोन मेटल, चांदी की अमेरिकन डायमंड निर्मित राखियां नई हैं, जिनकी कीमत 500 से 1000 रुपए के बीच है।
स्वदेशी राखियां बनी पहली पसंद
बाजार में इस बार ग्राहक स्वदेशी राखियों को पसंद कर रहे है। चीन की राखियों में डाई किया हुआ धागा इस्तेमाल होता है, जो तुरंत रंग छोडऩे लगता है। भारतीय राखियों में इस्तेमाल होने वाला धागा रंग नहीं छोड़ता है। राखियों की कीमत 10 से 500 रुपए तक है।

Home / Jaipur / Raksha Bandhan 2020: भाइयों की कलाई पर सजेगी स्वदेशी राखियां, जानें शुभ मुहूर्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.