जयपुर

Rameshwar Dudi को नागौर क्रिकेट संघ अध्यक्ष नहीं मानता CP Joshi गुट, जाने क्या है RCA का नया ‘बखेड़ा’

विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ( Rameshwar Dudi ) के नागौर जिला क्रिकेट संघ ( Nagaur District Cricket Association ) का अध्यक्ष बनने पर भी विवाद खड़ा हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ( RCA President Dr CP Joshi ) की अध्यक्षता वाली राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के अनुसार डूडी प्रदेश के किसी भी जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी नहीं है।

जयपुरAug 11, 2019 / 08:46 am

Nakul Devarshi

जयपुर।
विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ( Rameshwar dudi ) के नागौर जिला क्रिकेट संघ ( Nagaur District Cricket Association ) का अध्यक्ष बनने पर भी विवाद खड़ा हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ( RCA President Dr CP Joshi ) की अध्यक्षता वाली राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के अनुसार डूडी प्रदेश के किसी भी जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी नहीं है।
 

उधर ललित मोदी गुट के राजेन्द्र सिंह नांदू ने दावा किया है कि डूडी का निर्वाचन पूरी तरह वैध है। हालांकि अध्यक्ष जोशी पहले ही कह चुके के नांदू नाम के व्यक्ति का आरसीए से कोई लेना-देना नहीं है।
 

उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआइ) ने आरसीए की मान्यता समाप्त कर रखी है और राजस्थान में लंबे समय से घरेलू प्रतियोगिताएं भी ठप्प पड़ी है।

 

यह है मामला
जोशी 2017 में आरसीए के अध्यक्ष बने और कार्यकारिणी की पहली ही बैठक में नांदू को निलम्बित कर दिया था। इसके बाद से नांदू और जोशी गुट के बीच विवाद अब तक जारी है। जोशी गुट ने आरसीए को फिर मान्यता दिलाने के नाम पर ललित मोदी की अध्यक्षता वाले नागौर जिला संघ को भी निलम्बित कर दिया। नागौर में दोनों ही गुटों ने अलग-अलग जिला संघों का गठन किया है। दो दिन पूर्व ही नांदू ने डूडी को नागौर जिला संघ का अध्यक्ष बनाने का दावा किया है।
 

इधर चुनाव वैध होने का दावा
”मैं आरसीए का निर्वाचित सचिव हूं। मैंने ही नागौर जिला संघ के चुनाव के लिए आरसीए की ओर से पाली जिला संघ के धर्मवीर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। नागौर जिला संघ के अध्यक्ष शिवशंकर व्यास ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया था और उनके स्थान पर डूडी को अध्यक्ष बनाया गया है। डूडी स्टार क्लब के अध्यक्ष है और उनका चुनाव पूरी तरह वैध है।” – राजेन्द्र सिंह नांदू, मोदी गुट
 

मीडिया से मिली जानकारी
”हमें नागौर जिला संघ के चुनाव की जानकारी मीडिया से ही मिली। इस सम्बन्ध में नागौर जिला संघ ने हमसे कोई पत्राचार किया। नांदू जिस जिला संघ का सचिव होने का दावा कर रहे, उसे पहले ही निलम्बित किया जा चुका है। चुनाव में आरसीए ने किसी को भी पर्यवेक्षक के रुप में नहीं भेजा। मैं समझता हूं की नांदू ने डूडी को भी गुमराह किया।” –महेन्द्र नाहर संयुक्त सचिव आरसीए ( जोशी गुट)
 

क्रिकेट की उन्नति के लिए काम करूंगा
मैं नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के रूप में जिले में क्रिकेट खेल को अधिक लोकप्रिय बनाने और जिले में क्रिकेट खेल एवं खिलाड़ियों की उन्नति के लिए कार्य करूंगा। मेरे नागौर जिला क्रिकेट संघ का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई देने वाले सभी शुभचिंतकों का मैं धन्यवाद व्यक्त करता हूँ । मैं हमेशा से क्रिकेट प्रेमी रहा हूं और अब क्रिकेट खेल की मुख्य धारा में आकर ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने के लिए कार्य करूंगा। मैं आरसीए अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी जो कि अत्यंत अनुभवी एवं प्रेरक राजनेता, खेल प्रशासक और मार्गदर्शक हैं । उनके नेतृत्व एवं सानिध्य में क्रिकेट खेल एवं खिलाड़ियों के हित को नई दिशा देने में पूरी तरह सक्रिय एवं समर्पित रहूंगा ।” – रामेश्वर डूडी
 

इधर जिला क्रिकेट संघ के 8 अगस्त को हुए चुनाव में रामेश्वर डूडी को अध्यक्ष चुन लिया गया है। रामेश्वर डूडी पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर की जगह पर अध्यक्ष चुने गए हैं।

 
डूडी के क्रिकेट संघ का अध्यक्ष चुने से जाने से राजनीतिक गलियारों में भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस हलकों में चर्चा है कि राजनीति में एक लंबी पारी खेलने के बाद डूडी की निगाहें अब राजस्थान क्रिकेट संघ पर है। नागौर जिला क्रिकेट संघ उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब ललित मोदी यहां से क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने फिर बाद में आरसीए और बीसीसीआई में पदाधिकारी बने।
 

ढाई साल पहले किया था नागौर डीसीए को निलम्बित
प्रदेश करीब में ढाई वर्ष पहले 24 जून2017 को सीसी जोशी की अध्यक्षता वाली आरसीए RCA कार्यकारिणी ने पहली ही बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए नागौर जिला क्रिकेट संघ को निलंबित कर दिया था। मोदी के खास माने जाने वाले राजेन्द्र नांदू को भी आरसीए के सचिव पद से हटा दिया था। उस समय आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे। आरसीए की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की पहली ही बैठक में नागौर डीसीए को निलम्बित कर दिया। यह कदम आरसीए का निलंबन खत्म करने के लिए उठाया गया था।

गौरतलब है कि राजस्थान क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई को निलंबन बहाल करने के लिए पत्र लिखा था। बीसीसीआई ने 20 जून 2017 को अपने जवाब में ललित मोदी को पद से हटाने के बाद ही इसे स्वीकार करने को कहा था, जिसको लेकर आरसीए कार्यकारिणी ने नागौर डीसीए के खिलाफ निलम्बन की कार्रवाई की।
 

नागौर में तलाश रहे नई राजनीतिक जमीन

वहीं दूसरी ओर चर्चा ये भी है कि रामेश्वर डूडी नागौर में अपने लिए नई राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं। बताया जाता है कि रामेश्वर डूडी दिसंबर माह में खींवसर और मंडावा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में खींवसर से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा भी चल रही है। अब देखना ये है कि रामेश्वर डूडी क्रिकेट की अपनी इस पारी में कितना सफल हो पाते हैं।
 

नेता प्रतिपक्ष रहते हारे थे नोखा से चुनाव
विधानसभा चुनाव में रामेश्वर डूडी को नेता प्रतिपक्ष रहते कांग्रेस की लहर के बावजूद नोखा विधानसभा क्षेत्र से हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद से ही डूडी कांग्रेस की राजनीति में हाशिए पर चल रहे थे। बता दें कि रामेश्वर डूडी जिला प्रमुख, बीकानेर से सांसद और नोखा से कांग्रेस विधायक रह चुके हैं। 2013 के विधानसभा चुनाव में सत्ता से बेदखल होने के बाद रामेश्वर डूडी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था।

Home / Jaipur / Rameshwar Dudi को नागौर क्रिकेट संघ अध्यक्ष नहीं मानता CP Joshi गुट, जाने क्या है RCA का नया ‘बखेड़ा’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.