scriptअब ‘रामगढ़ बांध बचाने’ के लिए दो महिला सांसद आईं आगे, दिया-रंजीता ने बुलंद की आवाज़ | Ramgarh Dam Restoration Movement by Patrika | Patrika News

अब ‘रामगढ़ बांध बचाने’ के लिए दो महिला सांसद आईं आगे, दिया-रंजीता ने बुलंद की आवाज़

locationजयपुरPublished: Aug 23, 2020 12:07:16 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

– ‘आओ पुनर्जीवित करें रामगढ़’ अभियान, आमजन के साथ जनप्रतिनिधि भी हो रहे अभियान में शामिल, भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, पत्रिका के अभियान का भी किया पत्र में ज़िक्र, राजसमन्द सांसद ने सरकार पर साधा निशाना

4.jpg
जयपुर।

प्रदेश की दो महिला सांसद भी रामगढ़ बांध को पुनर्जीवित करने के अभियान में शामिल हो गईं हैं। राजसमन्द सांसद दिया कुमारी और भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने बांध की मौजूदा दुर्दशा पर चिंता ज़ाहिर करते हुए सरकार से इसका पुराना वैभव वापस लौटाने की मांग की है।
सांसद रंजीता कोली ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने अभियान में शामिल होते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर ध्यान खींचा है। पत्र में उन्होंने लिखा, ‘रामगढ़ बांध को पुनर्जीवित करने के लिए पूरे सिस्टम को प्रयास करना चाहिए। 759 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के फैले इस बांध को लेकर काम किया जाए तो लाखों किसानों का भला हो सकता है।’
‘पत्रिका’ मुहिम की सराहना
भरतपुर सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में ‘पत्रिका’ के रामगढ़ बांध पुनर्जीवित करने के सम्बन्ध में लम्बे समय से चलाये जाने का भी ज़िक्र किया गया है। सांसद रंजीता कोली ने लिखा, ‘राजस्थान पत्रिका की ओर से इस मामले में काफी समय से मुद्दा उठाया जा रहा है, जो कि काबिले तारीफ है। रामगढ़ बांध को पुनर्जीवित करना ज़रूरी है।’
https://twitter.com/ashokgehlot51?ref_src=twsrc%5Etfw
सांसद दिया कुमारी ने साधा सरकार पर निशाना
सांसद दिया कुमारी ‘पत्रिका’ की एक खबर का हवाला देते हुआ रामगढ़ बांध पुनर्जीवित करने के अभियान में शामिल हुई हैं। राजसमन्द सांसद ने बांध के संरक्षण में हो रही अनदेखी को लेकर सरकार को निशाने पर भी लिया है।
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%86%E0%A4%93_%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9C%E0%A5%80%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A4_%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82_%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%97%E0%A4%A2%E0%A4%BC?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने अपनी ट्वीट प्रतिक्रिया में लिखा निसंदेह ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार का जनहित से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने लिखा, ‘साउथ ऑस्ट्रेलिया सरकार की टीम के बाँध पुनर्जीवन हेतु अध्ययन किए बिना ही प्रदेश सरकार के अफसरों ने बाँध की तकनीक कारगर ना होने का तर्क दे दिया है। निसंदेह जनहित से कांग्रेस सरकार का सरोकार नहीं है।’
अभियान को मिल रहा हर वर्ग का समर्थन
गौरतलब है कि ‘पत्रिका’ की ओर से ‘आओ पुनर्जीवित करें रामगढ़’ डिजिटल अभियान शुरू किया गया है। अभियान के पहले दिन से ही इसे आम और ख़ास वर्ग सहित हर वर्ग के लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। अभियान में शामिल होकर जनप्रतिनिधि भी आगे आकर रामगढ़ बांध को पुनर्जीवित करने की आवाज़ बुलंद कर रहे हैं।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और राज्य विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भी रामगढ़ बांध के संरक्षण की दिशा में सरकार से जल्द हस्तक्षेप करने की अपील की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो