scriptआ गया रावण, इस बार लेकर यह खास | ravan dahan on dussehra | Patrika News
जयपुर

आ गया रावण, इस बार लेकर यह खास

दशहरा 19 अक्टूबर को, राजधानी में रावण मंडियों में सज-धज कर तैयार पुतले

जयपुरOct 15, 2018 / 04:05 pm

Mridula Sharma

jaipur

आ गया रावण, इस बार लेकर यह खास

जयपुर. अच्छाई की बुराई पर जीत का पर्व दशहरा इस साल 19 अक्टूबर को मनाया जाएगा, इसके लिए राजधानी में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। नवरात्रि समाप्त होने के अगले ही दिन दशहरा मनाया जाता है, इस दिन जगह-जगह रावण का दहन किया जाता है। रावण दहन के लिए इन दिनों शहर में जगह-जगह रावण के पुतलों की मंडिया सजी हुई हैं। जयपुर के साथ ही सूरत, गुजरात, जालौर व अन्य जगहों से यहां कारीगर रावण के पुतले तैयार करने का काम कर रहे हैं।
81 फीट का रावण
मंडियों में 2 फीट से लेकर 90 फीट तक के रावण तैयार किए जा रहे हैं। चुनावी माहौल होने के कारण इस बार रावण के पुतलों की डिमांड ज्यादा है, इसके लिए एडवांस बुकिंग भी कराई जा रही है। मानसरोवर मेट्रो स्टेशन स्थित किसान धर्म कांटा रावण मंडी में 81 फीट के दो रावण भी तैयार किए गए हैं जो अजमेर भेजे जाएंगे। इस रावण के पुतले में स्पेशल डिवाइस लगाई गई है जिससे वह हाथ-पैर और सिर हिलाता हुआ दिखाई देगा। इसकी लागत 81 हजार रुपए तक बताई जा रही है। करीब 200 कारीगर इस मंडी में रावण के पुतले तैयार करने का काम कर रहे हैं।

Home / Jaipur / आ गया रावण, इस बार लेकर यह खास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो