scriptराज्य भर में पुनर्सीमांकन का काम पूरा, 15 जुलाई तक आम लोग दे सकेंगे आपत्ति | Redistribution in rajasthan nagar nigam ward jaipur | Patrika News
जयपुर

राज्य भर में पुनर्सीमांकन का काम पूरा, 15 जुलाई तक आम लोग दे सकेंगे आपत्ति

स्थानीय निकायों में वार्डों के पुनर्सीमांकन प्रस्ताव पर 15 जुलाई तक आम लोग दे सकेंगे आपत्ति

जयपुरJul 05, 2019 / 10:06 pm

pushpendra shekhawat

dlb

राज्य भर में पुनर्सीमांकन का काम पूरा, 15 जुलाई तक आम लोग दे सकेंगे आपत्ति

जयपुर। प्रदेश के स्थानीय निकायों में वार्डों के पुनर्सीमांकन का काम शुक्रवार को पूरा हो गया। शुक्रवार देर रात तक पुनर्सीमांकन का काम पूरा हुआ और उसके बाद नए वार्डों की भौगोलिक स्थिति डीएलबी ( department of local self government Rajasthan ) सहित अन्य निकायों की साइट पर अपलोड की गई। वार्डों का पुनर्सीमांकन का काम 10 जून को शुरू हुआ था। शुक्रवार को इन प्रस्तावों के प्रकाशन के बाद आम लोग 15 जुलाई आपत्ति दे सकेंगे। जबकि अंतिम प्रकाशन 7 से 19 अगस्त तक होगा।
वहीं जयपुर नगर निगम ( Jaipur Nagar Nigam ) के मुख्यालय में देर रात तक पुनर्सीमांकन से संबधित काम चलता रहा। अतिरिक्त आयुक्त अरुण कुमार गर्ग ने बताया कि सभी 150 वार्डों के सीमांकन का काम पूर हो चुका है। शनिवार को सुबह नगर निगम मुख्यालय, कलक्ट्रेट के अलावा निगम के सभी जोन कार्यालयों में वार्डों की सूची चस्पा कर दी जाएगी। इसके अलावा डीएलबी और नगर निगम की वेबसाइट पर भी देखा जा सकेगा।
देर रात तक वार्ड पुनर्सीमांकन का काम पूरा हो चुका है। रात 11 बजे तक 40 से अधिक निकायों की नई लिस्ट डीएलबी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। शेष शनिवार सुबह तक कर दी जाएंगी। शनिवार को भी आफिस खुलेगा। –उज्जवल राठौड़, निदेशक, डीएलबी

Home / Jaipur / राज्य भर में पुनर्सीमांकन का काम पूरा, 15 जुलाई तक आम लोग दे सकेंगे आपत्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो