script31 हजार शिक्षकों के रिक्त पद भरने के लिए रीट परीक्षा 26 सितंबर को | REET exam on September 26 to fill the vacant posts of 31 thousand teac | Patrika News
जयपुर

31 हजार शिक्षकों के रिक्त पद भरने के लिए रीट परीक्षा 26 सितंबर को

शिक्षामंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारीईडब्ल्यूएस अभ्यार्थियों के लिए पोर्टल होगा री ओपन21 जून से 5 जुलाई तक भरे जाएंगे आवेदन

जयपुरJun 16, 2021 / 09:59 pm

Rakhi Hajela



जयपुर, 16 जून
राज्य में 31 हजार शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ‘रीट’ का आयोजन 26 सितंबर को किया जाएगा। शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ईडब्ल्यूएस अभ्यार्थियों के आवेदन के लिए पोर्टल फिर से ओपन होगा और 21 जून से 5 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही इस संबंध में संशोधित निर्देश जारी करेगा। इससे पहले रीट परीक्षा 25 अप्रैल को प्रस्तावित थीं लेकिन ईडब्ल्यूएस के आवेदन और जैन समाज के विरोध को देखते हुए परीक्षा स्थगित कर इसे 20 जून को करवाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन फिर कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर परीक्षा को स्थगित कर दिया था। अब जबकि प्रदेश में कोविड संक्रमण की दर कम हो रही है तो सरकार ने परीक्षा के आयोजन का निर्णय लिया है।
जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा के लिए इस साल रिकॉर्ड 16 लाख से अधिक अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। ईडब्ल्यूएस अभ्यार्थियों के आवेदन के लिए पोर्टल री ओपन होने के बाद अभ्यार्थियों की संख्या और अधिक हो जाएगी। ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क और आवेदन फीस में भी छूट दी जा सकती है। पुरुष वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष और महिला वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जा सकती है।

Home / Jaipur / 31 हजार शिक्षकों के रिक्त पद भरने के लिए रीट परीक्षा 26 सितंबर को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो