scriptफरवरी में हो सकती है रीट भर्ती परीक्षा | reet exam will organize in february | Patrika News
जयपुर

फरवरी में हो सकती है रीट भर्ती परीक्षा

– दस लाख बेरोजगार प्रतीक्षारत

जयपुरOct 18, 2020 / 05:58 pm

Jaya Gupta

govind singh dotasara

govind singh dotasara

जयपुर। बहुप्रतीक्षित रीट भर्ती परीक्षा अगले साल फरवरी में करवाई जा सकती है। शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को इसके संकेत दिए। डोटासरा ने बताया कि रीट भर्ती परीक्षा के पैटर्न में कुछ छोटे-मोटे संशोधन किए जा रहे हैं। ये संशोधन इसी महीने में फाइनल कर दिए जाएंगे। इसके बाद नवंबर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भर्ती परीक्षा करवाने के लिए भेज देंगे। इस बार रीट भर्ती परीक्षा की नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को बनाया गया है।
डोटासरा ने बताया कि बोर्ड को विज्ञप्ति जारी करने, पेपर बनवाने, आवेदन लेने आदि कार्यों में करीब तीन महीने का समय चाहिए। ऐसे में फरवरी में किसी भी समय परीक्षा करवाई जा सकती है।
गौरतलब है कि प्रदेश में दस लाख के अधिक बीएड बेरोजगार इस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। पहले यह परीक्षा 2 अगस्त को करवाई जानी थी। लेकिन, कोरोना के चलते व भर्ती परीक्षा पैटर्न में कुछ संशोधन के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई। अब बेरोजगार रीट की विज्ञप्ति जारी करने की मांग कर रहे हैं। रीट परीक्षा होने के बाद 31 हजार पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
———————-

Home / Jaipur / फरवरी में हो सकती है रीट भर्ती परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो