scriptREET exam : जैन समाज की महिलाओं ने नवकार मंत्र जाप और उपवास किया | REET exam: women of Jain society chant Navkar Mantra and fast | Patrika News
जयपुर

REET exam : जैन समाज की महिलाओं ने नवकार मंत्र जाप और उपवास किया

रीट परीक्षा की तारीख बदलवाने के लिए मांगसंयुक्त जैन समाज संघर्ष मोर्चा के संयोजक पूनमचंद भंडारी करेंगे आमरण अनशन

जयपुरMar 23, 2021 / 04:36 pm

Rakhi Hajela

REET exam : जैन समाज की महिलाओं ने नवकार मंत्र जाप और उपवास किया

बिजली की समस्या को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,बिजली की समस्या को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,REET exam : जैन समाज की महिलाओं ने नवकार मंत्र जाप और उपवास किया

जयपुर, 23 मार्च।
आगामी 25 अप्रेल महावीर जयंती के दिन होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की तारीख एक सप्ताह के लिए बढ़ाने के लिए मंगलवार को जैन समाज की महिलाओं ने शहीद स्मारक पर नवकार मंत्र जाप और उपवास किया। संयुक्त जैन समाज संघर्ष मोर्चा के संयोजक पूनम चंद भंडारी ने बताया कि आज अशोक जैन (सह संयोजक), डॉ. हिमांशु जैन (सह संयोजक) मृदुला जैन, ममता जैन चांदव, नीलिमा काला, मैना जैन बडज़ात्या, तरुणा जैन,पुष्पा सोगानी, संगीता छाबड़ा, बबीता सोगानी, उमा पाटनी, डॉ. शीला जैन,चंपा देवी गोधा, सुनीता शाह, पुष्पा देवी, तरुण जैन, प्रेमचंद जैन पूर्व सरपंच, चेतन जैन निमोनिया (पार्षद),भागचन्द जैन, जितेन्द्र जैन जीतू सहित 25 लोग उपवास पर बैठे। भंडारी ने बताया कि सरकार के कानों में अभी तक जूं नहीं रेंगी है, इसलिए बुधवार से वह आमरण अनशन पर बैठेंगे। उन्होंने बताया कि शहीद स्मारक पर उन्हें आमरण अनशन की स्वीकृति प्रशासन से नहीं मिली है इसलिए आमरण अनशन जैन स्थानक हरी मार्ग, मालवीय नगर में किया जाएगा। उनका कहना था कि रीट परीक्षा की तिथि में बदलाव नहीं करना जैन समाज की धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात है। जैन समाज का एक ही त्यौहार है महावीर जयंती जो साल में एकबार आता है।

Home / Jaipur / REET exam : जैन समाज की महिलाओं ने नवकार मंत्र जाप और उपवास किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो