जयपुर

बोर्ड परीक्षार्थियों को राहत, अब दूर नहीं जाएंगे परीक्षा देने

5680 केन्द्रों पर होगी 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा, इस बार 210 नए परीक्षा केन्द्र बोर्ड ने किए शुरू, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर की हैं परीक्षा, सर्वाधिक 22 नए परीक्षा केन्द्र बाड़मेर जिले में

जयपुरJan 25, 2020 / 11:13 am

MOHIT SHARMA

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वर्ष 2020 की मुख्य परीक्षाओं के लिए राज्य में 210 नए परीक्षा केन्द्र खोलेगा। इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 5680 परीक्षा केन्द्र होंगे। राजस्थान बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी की मुख्य परीक्षाएं 5 मार्च से और सैकण्डरी की परीक्षाएं 12 मार्च से शुरू होंगी।
बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा देने वाले छोटी उम्र के स्कूली विद्यार्थियों को अपने परीक्षा केन्द्र जाने के लिए कम से कम दूरी तय करनी पड़े इस वजह से नए परीक्षा केन्द्र जोड़े गए हैं। इसके लिए राज्य के प्रत्येक जिले के जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा की गई और उनकी अनुशंषाओं के आधार पर बोर्ड ने नए परीक्षा केन्द्र खोलने की स्वीकृति जारी की है।
बाड़मेर में सबसे ज्यादा नए परीक्षा केन्द्र
सर्वाधिक 22 परीक्षा केन्द्र बाडमेर जिले में खोले गए हैं। इसके साथ ही जोधपुर जिले में 16, बीकानेर जिले में 15, अलवर और जालोर में 14-14 परीक्षा केन्द्र खोले गए हैं। अजमेर में 10, दौसा में 09, झुन्झुनू में 08, पाली में 07, जयपुर, जैसलमेर, झालावाड़, सीकर और उदयपुर जिलों में 06-06 परीक्षा केन्द्र खोले गए हैं। भीलवाडा, नागौर, प्रतापगढ़ और हनुमानगढ़ में 05-05, धौलपुर और करौली में 04-04, टोंक और बूंदी में 03-03, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और बारां में 02-02 तथा चित्तौड़गढ,सिरोही, श्रीगंगानगर और राजसमन्द जिलों में 01-01 नए परीक्षा केन्द्र खोले गए हैं।
सर्वाधिक 556 केन्द्र जयपुर जिले में
इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के लिए राज्य में सर्वाधिक 556 परीक्षा केन्द्र जयपुर जिले में होंगे। अलवर जिले में 363, सीकर जिले में 301, नागौर में 292, जोधपुर जिले में 282, झुन्झुनू जिले में 254, बाड़मेर जिले में 246, चुरू जिले में 226, भरतपुर जिले में 219, उदयपुर जिले में 191, बीकानेर जिले में 184 और अजमेर जिले में 178 परीक्षा केन्द्र होंगे।

Home / Jaipur / बोर्ड परीक्षार्थियों को राहत, अब दूर नहीं जाएंगे परीक्षा देने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.