scriptReview Meeting- विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में नवाचार के लिए मांगे सुझाव | Review Meeting- Suggestions sought for innovation in implementation of | Patrika News
जयपुर

Review Meeting- विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में नवाचार के लिए मांगे सुझाव

जयपुर । वन.बल प्रमुख डॉ. दीप नारायण पाण्डेय ने विभागीय अधिकारियों से विभाग की योजनाओं में नवाचार लाने

जयपुरOct 04, 2021 / 09:36 pm

Rakhi Hajela

Review Meeting- विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में नवाचार के लिए मांगे सुझाव

Review Meeting- विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में नवाचार के लिए मांगे सुझाव


जयपुर । वन.बल प्रमुख डॉ. दीप नारायण पाण्डेय ने विभागीय अधिकारियों से विभाग की योजनाओं में नवाचार लाने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को वन भवन में आयोजित बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारियों से उनकी इकाईयों से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में नवाचार करने के लिए सुझाव मांगे। बैठक में वन एवं वन्य.जीव सुरक्षा, अवैध खनन, अतिक्रमण व शिकार की रोकथाम, राज्य के हर जिले में वन विभाग के प्रत्येक भवन में सुधार तथा रखरखाव सुनिश्चित करने केसाथ ही अधिकारियों के नाके और चौकी पर रात्रि विश्राम करने के सुझाव विभागीय अधिकारियों ने दिए। साथ ही प्रदेश के प्राकृतिक मरुस्थलीय पारिस्थितिक तंत्र का संरक्षण, वन नीति के अनुरूप कार्यों का क्रियान्वयन और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान किए जाने पर पर भी चर्चा हुई। डॉ. पाण्डेय ने इन सुझावों पर जल्द प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन) एसके दुबे, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास) एसके जैन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक मुनीशकुमार गर्ग, चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन अरिंदम तोमर, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (आईटी) अरिजीत बनर्जी, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (कैम्पा) शिखा मेहरा, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक गोविंद सागर भारद्वाज, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक( वन सुरक्षा) उदय शंकर, केसीए अरुण प्रसाद, जयपुर मुख्य वन संरक्षक केसी मीणा, श्री मनफूल सिंह और अमर सिंह गोठवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Home / Jaipur / Review Meeting- विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में नवाचार के लिए मांगे सुझाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो