script11 महीने से विभाग कर रहा बजट का इंतजार, राहगीर हो रहे परेशान | Road damage in Sawaimadhopur | Patrika News
जयपुर

11 महीने से विभाग कर रहा बजट का इंतजार, राहगीर हो रहे परेशान

Road damage ।। सवाईमाधोपुर (Sawaimadhopur) के गांवों और शहरों में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए बजट का इंतजार है। आलम ये है कि पिछले 11 महीने से सार्वजनिक निर्माण विभाग के पास बजट नहीं आया है।

जयपुरOct 20, 2019 / 10:19 pm

anant

11 महीने से विभाग कर रहा बजट का इंतजार, राहगीर हो रहे परेशान

11 महीने से विभाग कर रहा बजट का इंतजार, राहगीर हो रहे परेशान

सवाईमाधोपुर (Sawaimadhopur)के गांवों और शहरों में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए बजट का इंतजार है। आलम ये है कि पिछले 11 महीने से सार्वजनिक निर्माण विभाग के पास बजट नहीं आया है। ऐसे में मानसून से पहले ही बिगड़ी सड़कों को बारिश के पानी ने बुरी तरह से धो दिया है। इससे सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। डामर और सीमेंट उखड़ने और गहरे गड्ढे होने से वाहन चालकों और राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिले में सड़कों के पेचवर्क के लिए सरकार से दो करोड़ रुपए के प्रस्ताव बनाकर भेजे थे। इस संबंध में जिला प्रशासन ने भी स्वीकृति
के आदेश जारी तो कर दिए, लेकिन लेकिन बजट नहीं आने से सड़कों का काम अबतक अटका पड़ा है। करीब 750 किलोमीटर सड़क क्षतिग्रस्त है।
– खस्ताहाल सड़कों की स्थिति
बौंली उपखंड :
बौंली ब्लॉक में खिरनी रोड से खिरनी से मामडोली, कारदकलां से सुंदरपुर, खिरनी से पुनेटा, मित्रपुरा से जेतपुरा, पीपलदा से धौराला, सेवानंद आश्रम से बहड़ोली, दांतोली से पुरापनेसिंह,
बौंली से बोरखेड़ा वाया लाखनपुर, रवासा से हिंदपुरा वाया बड़ागांव सरवर, बपूई से लाखनपुर और नानतोरी से मानपुर तक रोड खराब है।
चौथ का बरवाड़ा उपखंड : चौथकाबरवाड़ा ब्लॉक में शिवाड़ से जामडोली, चौथकाबरवाड़ा से वाया भैडोला, संपर्क सड़क बांसला, चौथकाबरवाड़ा से नया गांव, डिडायच से धौंली तक सड़क
मार्ग क्षतिग्रस्त है। खिजूरी से मनराजपुरा वाया पांचोलास, संपर्क सड़क बगावदा, संपर्क सड़क डेकवा, संपर्क सड़क गंभीर, देवपुरा स्टेशन से डेकवा स्कूल, खेड़ली फाटक से धमूण खुर्द
तक रोड खराब है। इसी तरह, एनएच-30 से पालीघाट, छाण से बैरना, सम्पर्क सड़क पाली, अजीतपुरा से सवाईगंज, मेगा हाइवे से सवाईगंज, सम्पर्क सड़क नयागांव बालाजी, एस-एस-1 मुई, टोडरा से फलौदी, बहरावण्डा खण्डार-बालेर-करपुर एमडीआर-03 तक रोड खराब है। बरोनी-शिवाड़-सवाईमाधोपुर-कुण्डेरा-भूरी पहाड़ी रोड एमडीआर-11, खंडार बालेर रोड से बाजोली, खंडार बालेर से क्यारदा कलां, संपर्क सड़क मोरोज, संपर्क सड़क वीरपुर, बागोरा, बसोकलां, कुरेड़ी का रोड खराब है।
सवाईमाधोपुर उपखण्ड :

सवाईमाधोपुर ब्लॉक में रणथम्भौर फोर्ट रोड, सूरवाल से भवगतगढ़ सड़क, एमएच-1 से एमडीआर-11 वाया पढ़ाना, रहीथा खुर्द, बाड़ोलास, चकेरी, कुंडेरा से मखौली, संपर्क सड़क
नींदड़दा, पुसोदा से धनोली, धनोली से कानसीर वाया दुब्बी खुर्द और पढ़ाना रोड से खाट खुर्द तक रोड क्षतिग्रस्त है।
बतादें कि जिले में दो करोड़ रुपए की लागत से 750 किलोमीटर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत होनी है। सरकार से बजट नहीं आने से सड़कों की मरम्मत का कार्य अब तक अटका हुआ है। ऐसे में हर दिन वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी हो रही है।

Home / Jaipur / 11 महीने से विभाग कर रहा बजट का इंतजार, राहगीर हो रहे परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो