script194.44 करोड़ रुपए से सुधारेंगे 10 नगर निगमों में सड़कों की सेहत | Road health in 10municipal corporations will improve with Rs 194.44 cr | Patrika News
जयपुर

194.44 करोड़ रुपए से सुधारेंगे 10 नगर निगमों में सड़कों की सेहत

मुख्यमंत्री ने बजट में की थी घोषणा

जयपुरJul 29, 2021 / 11:47 pm

Bhavnesh Gupta

194.44 करोड़ रुपए से सुधारेंगे 10 नगर निगमों में सड़कों की सेहत

194.44 करोड़ रुपए से सुधारेंगे 10 नगर निगमों में सड़कों की सेहत

जयपुर। राज्य सरकार ने राज्य की 10 नगर निगम में मुख्य सड़क निर्माण व पेचवर्क के लिए 194.44 करोड़ रुपए आवंटित कर दिए हैं। इन निगमों में निर्धारित सड़कों पर सड़क सुधार का काम सार्वजनिक निर्माण विभाग के जरिए होगा। स्वायत्त शासन विभाग व सार्वजनिक निर्माण विभाग ने संयुक्त रूप से आवंटन राशि के आदेश जारी किए। मुख्यमंत्री ने बजट में सभी निकायों में आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए पीडब्ल्यूडी के माध्यम से सड़क सुधार की घोषणा की थी। इसके लिए 1000 करोड़ रुपए की राशि का आवंटन किया गया।
कमेटी का गठन किया गया
सरकार ने इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। इसमें डीएलबी के उप निदेशक क्षेत्रीय को संयोजक, पीडब्ल्यूडी के एसीएस जोनल और संबंधित नगर निगम संभागीय अ धीक्षण अभियंता को सदस्य बनाया गया है। कमेटी सात दिन में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बनी कमेटी से प्राप्त कार्यों में प्राथमिकता के आधार पर सड़कों का चयन करेगी। इसके लिए जनप्रतिनिधियों की राय भी ली जाएगी। इसके बाद पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता को सड़कों की सूची सौंपी जाएगी, ताकि निविदा की जा सके।
किस निकाय में कितने किलोमीटर होगा काम
-नगर निगम— 30 किलोमीटर
-नगर परिषद— 20 किलोमीटर
-नगरपालिका— 10 किलोमीटर

Home / Jaipur / 194.44 करोड़ रुपए से सुधारेंगे 10 नगर निगमों में सड़कों की सेहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो