scriptसेहत पर भारी पड़ रहे सड़कों के गड्डे | Road pits are putting a lot of stress on health | Patrika News
जयपुर

सेहत पर भारी पड़ रहे सड़कों के गड्डे

पीठ दर्द और हड्डी मरीजों को आ रही परेशानी, मरीज भी बढ़े

जयपुरOct 18, 2019 / 06:07 pm

Ankit

Overbridge, highway, link road damaged

Overbridge, highway, link road damaged

जयपुर. मानसून विदा हो गया है। इस बार राजधानी सहित प्रदेश में रेकॉर्ड बारिश हुई है। इसी के साथ सडक़ों की सूरत भी बिगड़ गई है। राजधानी की सडक़ों पर गड्डे वाहन चालकों के लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं। गड्डे
लोगों की जहां सेहत खराब कर रहे हैं, वहीं जेब पर भी भार डाल रहे हैं। गड्ढों में चलने से वाहनों में खर्चा आने लगा है। सर्विस के दौरान दोगुना खर्चा हो रहा है।
सडक़ों पर निकले गड्डे ने पीठ दर्द और हड्डी के मरीजों को परेशानी खड़ी कर दी है। मरीज वाहनों में बैठकर भी नहीं निकल रहे हैं। ओपीडी में भी मरीज आ रहे हैं।
अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डीएस मीणा का कहना है कि गड्ढों में लगातार झटकों से कमर दर्द के केस बढ़ जाते हैं। रीढ़ की हड्डी हमारा फस्र्ट लाइन डिफेंस सिस्टम है। बाइक पर बैठने से पूरे शरीर का वजन इस पर होता है। इसके अलावा घुटनों का दर्द भी होता है। नेत्र रोग विशेषज्ञों का कहना है कि मायोपिया रोग पीडि़त मरीज अगर गड्ढे में लगातार चलते हैं, तो आंखों का पर्दा बाहर आने तक की समस्या रहती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो